क्लीन-शेव लुक में लौटे सलमान खान, ‘सिकंदर’ की शूटिंग खत्म होते ही सोशल मीडिया पर छा गए सुपरस्टार

सलमान खान ने 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी कर ली है. दाढ़ी हटाकर क्लीन-शेव लुक में लौटे सुपरस्टार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salman Khan Image (3)

Photograph: (Social Media)

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग आखिरकार पूरी हो चुकी है और इसके साथ ही सुपरस्टार का नया लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लंबे समय से दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे सलमान ने जैसे ही शूटिंग खत्म की, तुरंत क्लीन-शेव लुक अपना लिया. उनकी ये नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है.

Advertisment

मुंबई में हुआ आखिरी शेड्यूल, सलमान-रश्मिका ने किया पैचवर्क सीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिकंदर’ की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल मुंबई के बांद्रा में फिल्माया गया. इस दौरान सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने एक पैचवर्क सीन शूट किया. फिल्म के सेट पर निर्देशक ए. आर. मुरुगदॉस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला भी मौजूद थे. शूटिंग के खत्म होते ही सलमान ने अपना स्टाइल बदल लिया और क्लीन-शेव होकर नए अवतार में नजर आए.

90 दिनों की ग्रैंड शूटिंग, दमदार एक्शन और चार जबरदस्त गाने

फिल्म की शूटिंग लगभग 90 दिनों तक चली, जिसमें मुंबई, हैदराबाद और कई अन्य लोकेशंस शामिल रहीं. ‘सिकंदर’ में कुल चार गाने फिल्माए गए हैं, जिनमें से तीन डांस नंबर्स पहले ही चर्चाओं में हैं. इसके अलावा, फिल्म में पांच हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स भी हैं, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाले हैं.

रोमांस, पॉलिटिक्स और बदले की कहानी

‘सिकंदर’ सिर्फ एक्शन से भरपूर नहीं, बल्कि इसमें रोमांस, पॉलिटिक्स, इमोशनल ड्रामा और बदले की कहानी भी शामिल है. फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है. वीएफएक्स, बैकग्राउंड स्कोर और कलर ग्रेडिंग का काम इन दिनों जोर-शोर से किया जा रहा है.

ईद 2025 पर होगा सलमान का ‘सिकंदर’ अवतार

फिल्म का टीज़र पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है. सलमान के डायलॉग्स और एक्शन सीन्स ने लोगों को पहले ही दीवाना बना दिया है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक मुरुगदॉस की इस मेगा बजट फिल्म में कई ऐसे सरप्राइज़ एलिमेंट्स हैं जो रिलीज़ के बाद सामने आएंगे. अब फैंस की निगाहें ईद 2025 पर टिकी हैं, जब सलमान खान बड़े पर्दे पर 'सिकंदर' बनकर एक बार फिर तहलका मचाएंगे.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सितारों की रंगीन होली, कार्तिक आर्यन से लेकर अनन्या पांडे तक इन सेलेब्स ने रचाए रंगों के संग जश्न

Bollywood News in Hindi Sikandar Teaser Release Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें salman khan rashmika mandanna salman khan clean shave look sikandar movie shooting completed Salman Khan New Movie
      
Advertisment