आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक बाल रंगने की उम्र में प्यार का रंग चढ़ा रहे ये स्टार, लंबी है लिस्ट आप भी देखिये
Aamir Khan New Girlfreind: आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन और कबीर बेदी तक, कई बॉलीवुड स्टार्स ने 40-50 की उम्र के बाद प्यार या शादी कर सबको चौंकाया है. जानिए उन सेलेब्स की लिस्ट जिन्होंने उम्र की सीमा तोड़कर रिश्ता जोड़ा.
आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक बाल रंगने की उम्र में प्यार का रंग चढ़ा रहे ये स्टार Photograph: (News Nation)
Aamir Khan New Girlfreind: बॉलीवुड में जब बात प्यार और रिश्तों की आती है तो उम्र महज एक नंबर बनकर रह जाती है. कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने 40 या 50 की उम्र पार करने के बाद नए रिश्ते की शुरुआत की. किसी ने शादी रचाई तो किसी ने खुलकर प्यार का इजहार किया. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने उम्र की परवाह किए बिना जिंदगी को नया मोड़ दिया.
Advertisment
आमिर खान - गौरी स्प्रैट
आमिर खान - गौरी स्प्रैट Photograph: (Social Media)
लगभग 60 की उम्र में आमिर खान का नाम अपनी फिल्म की को-स्टार के साथ जुड़ने लगा. भले ही उन्होंने किसी रिश्ते को ऑफिशियल न किया हो, लेकिन चर्चा में उनका नाम खूब रहा. किरण राव से तलाक के बाद आमिर का लाइफ फेज ही अलग नजर आया, जहां उन्होंने खुद को फिर से एक्सप्लोर किया.अब सुनने में आ रहा है कि आमिर गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं जो बेंगलुरु से ताल्लुक रखती हैं और उनका 6 साल का बच्चा भी है.
ऋतिक रोशन - सबा आजाद
ऋतिक रोशन - सबा आजाद Photograph: (Social Media)
'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने 40 पार करने के बाद सबा आज़ाद के साथ रिलेशनशिप की शुरुआत की. दोनों कई बार पब्लिक इवेंट्स और वेकेशन्स पर साथ नजर आए हैं. सबा उनसे उम्र में काफी छोटी हैं, लेकिन ऋतिक ने रिश्ते को लेकर कभी झिझक नहीं दिखाई. उनके फैंस भी इस कपल को खूब पसंद करते हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी ने 70 की उम्र में शादी कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपनी लव पार्टनर परवीन दोसांज से शादी की, जो उनसे उम्र में कई साल छोटी हैं. कबीर बेदी की ये शादी उनके चौथे विवाह के रूप में दर्ज है और यह दिखाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती.
संजय दत्त - मान्यता
संजय दत्त - मान्यता Photograph: (Social Media)
संजय दत्त ने भी 48 की उम्र में मान्यता से शादी की थी. दोनों का रिश्ता पहले काफी सुर्खियों में रहा और बाद में मजबूत होते-होते एक परिवार में बदल गया. आज संजय और मान्यता दो बच्चों के माता-पिता हैं और एक सॉलिड कपल माने जाते हैं.
मनीषा कोइराला - सम्राट दहल
मनीषा कोइराला - सम्राट दहल Photograph: (Social Media)
मनीषा कोइराला ने भी 40 की उम्र के करीब शादी की थी. हालांकि शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई, लेकिन उन्होंने जिंदगी में एक नया अध्याय जरूर शुरू किया था. उन्होंने खुलकर अपने जीवन के फैसलों को स्वीकारा और नई राह चुनी.
नीना गुप्ता ने 50 पार करने के बाद शादी की. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन आखिरकार उन्होंने विवेक मेहरा से शादी कर अपनी जिंदगी को एक नई शुरुआत दी.
कई और नाम भी हैं इस लिस्ट में
इनके अलावा भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने उम्र की सीमाओं को पीछे छोड़कर प्यार को अपनाया. चाहे वो रिलेशनशिप हो या शादी, इन सेलेब्स ने साबित कर दिया कि जिंदगी कभी भी एक नई शुरुआत के लिए देर नहीं करती.
बॉलीवुड के ये सितारे इस बात का उदाहरण हैं कि प्यार और साथ की जरूरत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती. 40 या 50 की उम्र के बाद भी जिंदगी नए रंगों से भर सकती है, बस दिल खुला होना चाहिए.