मसाबा गुप्ता ने मनाई बेटी मतारा की पहली 'फूलों वाली होली', तस्वीरों में दिखी प्यारी सी झलक

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी मतारा की पहली फूलों वाली होली की झलक शेयर की, नन्ही सी मतारा की क्यूटनेस और पारंपरिक अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया

मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी मतारा की पहली फूलों वाली होली की झलक शेयर की, नन्ही सी मतारा की क्यूटनेस और पारंपरिक अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Masaba Gupta Image

मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी मतारा की पहली फूलों वाली होली की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड की होली इस साल कई मायनों में खास रही. एक ओर जहां सितारों ने रंगों की मस्ती में डुबकी लगाई, वहीं मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने एक बेहद सजीली और भावुक होली सेलिब्रेशन किया. उन्होंने अपनी नन्ही सी बेटी मतारा (Matara) की पहली 'फूलों वाली होली' (Phoolon Wali Holi) की झलक सोशल मीडिया पर साझा की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.

Advertisment

पारंपरिक अंदाज में दिखीं मां-बेटी की प्यारी जोड़ी

मसाबा ने जो तस्वीरें शेयर कीं, उनमें वह अपनी बेटी के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं. मातारा सफेद कुर्ते और गुलाबी पटके में इतनी प्यारी लग रही थीं कि फैंस उनकी मासूमियत पर फिदा हो गए. फूलों से सजी होली में मातारा को पहली बार शामिल होते देखना हर किसी के लिए एक स्पेशल मोमेंट बन गया.

मसाबा ने लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन

तस्वीरों के साथ मसाबा ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'Phoolon wali Holi for my little' उन्होंने अपनी बेटी को 'छोटा फूल' कहकर एक बेहद इमोशनल टच दिया. यह कैप्शन जितना छोटा था, उतना ही दिल को छू लेने वाला भी.

सेलेब्स और फैंस ने की तारीफों की बौछार

मसाबा की इस पोस्ट पर बॉलीवुड से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक के तमाम लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सेलेब्स ने मतारा को आशीर्वाद देते हुए उन्हें 'गॉर्जियस', 'एंजेलिक' और 'ब्यूटीफुल' कहा. वहीं फैंस लगातार इस क्यूट मोमेंट को शेयर कर रहे हैं.

होली का जश्न सिर्फ रंगों तक नहीं भावनाओं से भी जुड़ा

इस खास होली ने यह संदेश दिया कि त्योहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि अपनों की मौजूदगी और भावनाओं का भी होता है. मसाबा की बेटी मातारा की पहली होली ने हर किसी को यह एहसास कराया कि पारिवारिक पलों की खुशी कितनी अनमोल होती है.

मसाबा गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ जो होली मनाई, वह न सिर्फ एक सेलिब्रेशन था, बल्कि एक खूबसूरत याद बन गई. फूलों वाली यह पहली होली मातारा की जिंदगी का बेहद खास हिस्सा बन गई है और फैंस के लिए भी यह पल बेहद यादगार बन गया है.

ये भी पढ़ें: होली पर मन्नारा चोपड़ा ने अंकिता के ससुराल वालों से की दिल छू लेने वाली बातचीत, वीडियो देख फैंस बोले- बहुत स्वीट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें neena gupta daughter masaba gupta daughter matara matara first holi
      
Advertisment