Janhvi Kapoor on Badodara Car Accident: वडोदरा की सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां नशे में धुत एक 23 साल के युवक ने महिला की जान ले ली. इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है लेकिन इस बार वो सिर्फ एक फिल्म स्टार की तरह नहीं बल्कि एक जिम्मेदार इंसान की तरह बोलीं.
‘गुस्सा और घिन दोनों आ रही है’ - जान्हवी कपूर
जान्हवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'This is appalling and enraging. Sick to my stomach about anyone thinking this kind of behavior is something they can get away with. Intoxicated or not.'
यानी साफ है कि वो इस बात से बेहद नाराज़ हैं कि कोई भी शराब पीकर सड़कों गाड़ी लेकर निकलकर लोगों को मार डालेगा और सोचता है कि बच जाएगा.
किसी का लाइसेंस नहीं बनता कि शराब पीकर किसी की जान ले लो
ये सिर्फ एक पोस्ट नहीं थी, एक भावना थी जो हर उस आम इंसान की है, जो हर रोज ऐसे ड्राइवरों से डरा रहता है. जान्हवी का गुस्सा शायद उन हजारों परिवारों की आवाज है जो किसी हादसे में अपनों को खो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर विशेष: करोड़ों की कारें, लग्जरी लाइफस्टाइल और एक गाने की इतनी फीस लेते हैं यो यो हनी सिंह
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोग जान्हवी की बात से सहमत हैं, वहीं कुछ ने कमेंट कर कहा कि ‘अब क्या हर हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स की राय लेनी जरूरी है?’ लेकिन वहीं कई यूजर्स ने तारीफ भी की कि कम से कम कोई तो इस मुद्दे पर खुलकर बोला.
ये भी पढ़ें: अंकिता की छाती पर रंग लगाते दिखे आमिर अली, वीडियो देख लोगों ने कहा असभ्य और शर्मनाक
क्या अब भी नशे में गाड़ी चलाना ‘cool’ है?
ये सवाल हम सबको खुद से पूछना चाहिए, क्योंकि जान्हवी की बात में सच्चाई है – ये बर्ताव अब बर्दाश्त के बाहर है. और इसे सिर्फ कानून नहीं, सोच से भी बदला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन फिल्मों में क्यों नहीं करते हैं बोल्ड सीन? खुद एक्टर ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: जब विक्की कौशल ने सुनाया अपने बचपन का मजेदार किस्सा, ऐसा क्या हुआ था जिसे सुन घबरा गए थे घरवाले