जब विक्की कौशल ने सुनाया अपने बचपन का मजेदार किस्सा, ऐसा क्या हुआ था जिसे सुन घबरा गए थे घरवाले

विक्की कौशल ने एक बार मस्ती-मस्ती में लोहे की कील निगल ली थी. यह किस्सा जितना मजेदार है, उतना ही खतरनाक मोड़ भी ले चुका था. जानिए पूरी कहानी

विक्की कौशल ने एक बार मस्ती-मस्ती में लोहे की कील निगल ली थी. यह किस्सा जितना मजेदार है, उतना ही खतरनाक मोड़ भी ले चुका था. जानिए पूरी कहानी

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Vickky Kaushal Image

जब विक्की कौशल ने निगल ली थी लोहे की कील Photograph: (News Nation)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) न सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनके जीवन के कुछ किस्से इतने रोचक हैं कि सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. एक ऐसा ही किस्सा हाल ही में सामने आया है जब उन्होंने मस्ती-मस्ती में लोहे की कील (Iron Nail) निगल ली थी.

कील निगलना बना मजाक से हादसा

Advertisment

दरअसल, विक्की कौशल ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस दिलचस्प वाकये का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे थे और तभी उन्होंने अपनी जीभ पर लोहे की कील रखकर दिखाया जैसे वह जादू कर रहे हों. लेकिन खेल-खेल में वह कील उनके गले से नीचे चली गई और सबके होश उड़ गए.

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन को इस हाल में देख भावुक हुए फैंस, इस एक्टर के अंतिम समारोह में दिखाई दिए थे अभिनेता

हॉस्पिटल पहुंची बात, लेकिन निकला मजेदार मोड़

विक्की ने बताया कि कील निगलते ही वह घबरा गए और घर पहुंचे तो घरवालों ने कील निगलने की बात सुनकर विक्की को थप्पड़ मारा अब विक्की सोचने लगे यार एक तो मैं कील निगल लिया हूं ऊपर से ये लोग मार रहे हैं. उसके बाद विक्की को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करके बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि कील सीधी चली गई है और पेट से बाहर पोट्टी के रस्ते बाहर निकल जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऑपरेशन करना पड़ेगा.

ऑपरेशन की बात सुन घरवाले घबरा गए जिसके बाद विक्की को दूध और केले खिलाये गए ताकि कील बाहर निकल जाये. विक्की ने बताया कि उस टाइम मुझे खिलाने पिलाने की जिम्मेदारी मेरी मौसी को दी गयी थी. हालांकि यह घटना जितनी खतरनाक थी, उतनी ही मजेदार भी बन गई क्योंकि विक्की और उनके दोस्तों के लिए यह एक यादगार किस्सा बन गया.

ये भी पढ़ें: गोल्ड स्मगलिंग केस में नया मोड़, रान्या राव के बाद अब ये अभिनेता DRI के शिकंजे में

फैंस बोले- यकीन नहीं होता

विक्की कौशल का यह किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी हैरान हैं कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि एक सुपरस्टार के साथ ऐसा मजेदार हादसा हुआ होगा.

ये भी पढ़ें: 'क्रिश 4' के 700 करोड़ के बजट ने अटकाया पेंच, अब 2026 में बनेगी फिल्म, टीम में भी हुआ बदलाव

विक्की की सादगी ने फिर जीता दिल

इस घटना से एक बात फिर साबित होती है कि विक्की कौशल जितने बड़े स्टार हैं, उतने ही जमीन से जुड़े और मजाकिया इंसान भी हैं. उनका यह किस्सा न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि हंसाने वाला भी है.

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही 'छावा', रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ विक्की कौशल ने रचा इतिहास

Entertainment News in Hindi vicky kaushal news Actor Vicky Kaushalal vicky kaushal iron nail story bollywood behind the scenes
Advertisment