बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और इसके प्रमोशन के दौरान, अभिषेक ने अपनी फिल्मों को लेकर कई खुलासे किए हैं. खासतौर पर उन्होंने यह बताया कि वह फिल्मों में बोल्ड सीन करने से क्यों परहेज करते हैं.
बोल्ड सीन्स को लेकर असहज महसूस करते हैं अभिषेक
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह बोल्ड सीन्स को लेकर काफी असहज महसूस करते हैं. उन्होंने साफ कहा कि अगर वह अकेले भी कोई वेब शो देख रहे हों और उसमें कोई बोल्ड सीन आ जाए तो वह तुरंत उसे स्किप कर देते हैं. यही वजह है कि वह खुद ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद नहीं करते जिसमें इस तरह के दृश्य हों.
बेटी के नजरिए से करते हैं फिल्मों का चयन
अभिषेक ने यह भी बताया कि वह एक बेटी के पिता हैं और वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी बेटी उनके काम को देखकर क्या सोचेगी. वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिसे वह अपनी बेटी के साथ बैठकर बिना झिझक देख सकें. उनका मानना है कि एक पिता के तौर पर यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने किरदारों का चयन सोच-समझकर करें.
अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया हौसला
अभिषेक बच्चन ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ साल पहले वह अपने करियर को लेकर काफी निराश हो गए थे. कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने तक का मन बना लिया था. लेकिन उस समय उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उन्हें हौसला दिया और समझाया कि यह दौर भी गुजर जाएगा. उसी प्रेरणा से वह फिर से एक्टिंग में एक्टिव हुए और अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने लगे.
अभिषेक की आने वाली फिल्में
फिल्म ‘बी हैप्पी’ के बाद अभिषेक बच्चन फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे. इसमें वह कॉमेडी करते दिखाई देंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें सुहाना खान भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: जब विक्की कौशल ने सुनाया अपने बचपन का मजेदार किस्सा, ऐसा क्या हुआ था जिसे सुन घबरा गए थे घरवाले