New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/15/OEkJSIzJ8DaJ8QqdMH0j.jpg)
Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में होली का जश्न हमेशा चर्चा का विषय बनता है. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक्टर आमिर अली और एक्ट्रेस अंकिता कुकरेती की होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है जिसमें आमिर अली की हरकत को यूजर्स ने गलत बताया है.
इस वायरल वीडियो में आमिर अली, अंकिता कुकरेती के चेहरे पर नहीं बल्कि उनके सीने पर रंग लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर अली की इस हरकत को अनुचित बताया. वीडियो में अंकिता थोड़ी असहज भी नजर आ रही थीं, जिससे यह मुद्दा और भी ज्यादा संवेदनशील हो गया.
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर आमिर अली को जमकर ट्रोल किया गया. कई यूजर्स ने इस हरकत को 'शर्मनाक' और 'अपमानजनक' करार दिया. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही शर्मनाक हरकत है. ऐसे किसी को रंग लगाना बिल्कुल गलत है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'होली का त्योहार पवित्र है लेकिन इसे इस तरह बदनाम करना सही नहीं.'
वीडियो के वायरल होते ही आमिर अली और अंकिता कुकरेती के बीच रिश्ते को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने यह तक कह दिया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर किसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
इस पूरे मामले में अब तक आमिर अली की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसे में अब सभी की नजरें इस पर हैं कि क्या वह इस विवाद पर सफाई देंगे या इसे नजरअंदाज कर देंगे. फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'क्रिश 4' के 700 करोड़ के बजट ने अटकाया पेंच, अब 2026 में बनेगी फिल्म, टीम में भी हुआ बदलाव