बॉलीवुड के सबसे चर्चित रैपर्स में से एक यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने यूनिक स्टाइल और जबरदस्त म्यूजिक से उन्होंने करोड़ों फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है. उनके गाने पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, हनी सिंह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं.
नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे
हनी सिंह की नेट वर्थ (Net Worth) करीब 217–246 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर्स में उनका नाम शामिल है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया गाने, लाइव शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.
एक गाने की लेते हैं तगड़ी फीस
आपको जानकर हैरानी होगी कि हनी सिंह एक सॉन्ग के लिए 70 लाख रुपये से ज्यादा की फीस लेते हैं. किसी फिल्म या म्यूजिक एल्बम में उनका नाम जुड़ते ही उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ जाती है और यही वजह है कि निर्माता उन्हें मोटी रकम देने को तैयार रहते हैं.
शानदार कार कलेक्शन
हनी सिंह को महंगी कारों का बेहद शौक है. उनके पास कई लग्जरी ब्रांड्स की गाड़ियां हैं जिनमें प्रमुख हैं:
- Audi R8 V10 Plus (कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपये)
- Rolls Royce Phantom (कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये)
- Jaguar XJ L (कीमत लगभग 1.1 करोड़ रुपये)
स्टाइल और शौक में किसी से कम नहीं
हनी सिंह की लाइफस्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहती है. वे अक्सर ब्रांडेड कपड़ों, घड़ियों और एक्सेसरीज में नजर आते हैं. साथ ही उनके घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जो उनकी रॉयलिटी की झलक दिखाती हैं.
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही 'छावा', रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ विक्की कौशल ने रचा इतिहास
सफलता की मिसाल बने हनी सिंह
हनी सिंह ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने हर बार खुद को साबित किया. आज वे एक आइकन बन चुके हैं और उनके गानों की दीवानगी आज भी कम नहीं हुई है. उनके जन्मदिन के मौके पर फैन्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किरण राव ने आमिर खान को बताया VVVIP गेस्ट, शेयर किया जन्मदिन पर खास पोस्ट