पठानी सूट में सलमान, तो ब्लैक साड़ी में रश्मिका ने लगाए ठुमके, रिलीज हुआ सिकंदर का गाना जोहरा जबीं

Sikander First Song Zohrajabeen: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज कर दिया गया है. दोनों गाने में जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.

Sikander First Song Zohrajabeen: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का पहला गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज कर दिया गया है. दोनों गाने में जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman rashmika

Image Source- Social Media

Sikander First Song Zohrajabeen: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज कर दिया है. गाने में सलमान खान और  रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. दोनों गाने में जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. इस गाने ने रिलीज होते हैं सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

जमकर थिरके सलमान-रश्मिका

Advertisment

'सिकंदर' (Sikander) के पहले गाने 'जोहरा जबीं' (Zohra jabeen) में सलमान खान जहां ब्लैक कलर के पठानी सूट में नजर आए, वहीं रश्मिका भी मैचिंग कलर की साड़ी में अपनी अदाएं दिखाती दिखीं. दोनों ने गाने में जबरदस्त डांस किया. फैंस को ये नया पेयर स्क्रीन पर बेहद पसंद आ रहा है. गाने की बात करें तो इसके बीट में  जश्न का माहौल सेट हो जाता है. ये गाना पूरी तरह से जोश से भरा हुआ है. इस गान को म्यूजिक प्रीतम  ने दिया है और  कोरियोग्राफी  फराह खान ने की है.

टीजर में दिखा सलमान का कमाल

बता दें, कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है. जिसमें सलमान खान एक के बाद जबरदस्त डायलॉग्स बोले हैं. जो इस फिल्म की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहे हैं. वहीं टीजर में सलमान खान के फाइट सीन्स भी चार चांद लगा रहे हैं. इसके अलावा रष्मिका मंदाना की झलक दिखाई गई है, एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. वहीं, इस फिल्म में सलमान, रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर किशोर सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. बता दें, ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप? सोशल मीडिया पर इस वजह से हो रही चर्चा

Bigg Boss OTT 4 में ये सोशल मीडिया स्टार मचाएगा धमाल, होस्ट का नाम भी हुआ रिवील?

Vantara Wildlife Center के उद्घाटन में छाई नीता अंबानी, गले में मंगलसूत्र पहने छोटी बहू राधिका भी खूब जचीं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Rashmika Mandanna latest news in Hindi Zohrajabeen song Sikander
Advertisment