Fashion Tips: शादी के बाद मना रही हैं पहली होली? तो एलिगेंट लुक पाने के लिए Holi Fashion 2025 लुक में शामिल कर ये ड्रेसेस

Holi Fashion 2025: नई-नवेली दुल्हनों के लिए यहां हमने कुछ ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज दिए हैं, जिन्हें वो अपने होली फैशन में शामिल कर सकती हैं. ये आउटफिट आइडियाज बिल्कुल अलग हैं, जो आपको ट्रेंडी लुक देंगे. 

author-image
Priya Singh
New Update
Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025: क्या शादी के बाद आपकी ये पहली होली है और इस होली को आप अपने लिए खास बनाना चाहती हैं? तो अनकंफर्टेबल कपड़ों के बजाय आप कंफर्टेबल आउटफिट्स को चुन सकती हैं. ये आपको स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देंगे. यहां हम कुछ फैशनेबल और स्टाइलिश डिजाइन के आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना किसी मेहनत के खूबसूरत लुक पा सकती हैं. लेटेस्ट Fashion ट्रेंड में शामिल ये आउटफिट्स आपको यूनिक स्टाइलिंग और एलिगेंट पर्सनालिटी देंगे. इन्हें आप कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. तो चलिए, जानते हैं कुछ बेहतरीन होली ड्रेस-अप आइडियाज के बारे में.

Advertisment

इस Women's Day 2025 पर जिंदगी की सबसे खास महिला को ये फैशनेबल लैवेंडर साड़ी करें गिफ्ट! बढ़ेगा और ज्यादा प्यार

नई नवेली दुल्हनें अपने Holi Fashion 2025 लुक से सभी को करें इंप्रेस

होली केवल रंगों का ही नहीं, बल्कि स्टाइल और फैशन का भी त्योहार है. खासकर जब आप नई नवेली दुल्हन हों, तो यह त्योहार और भी स्पेशल हो जाता है. इस मौके पर आपको ऐसा लुक चाहिए जो न केवल स्टाइलिश दिखे, बल्कि कम्फर्टेबल भी हो. चाहे आप लाइटवेट साड़ी पहन रही हों या फिर फ्लोरल कुर्ता. सभी में आप आरामदायक महसूस करें. इसलिए यहां हमने Holi Fashion Trends में शामिल बेस्ट आउटफिट आइडियाज की जानकारी दी है. इन कपड़ों में आप कॉन्फिडेंट भी महसूस करेंगी. 

1. व्हाइट आउटफिट के साथ कलरफुल ट्विस्ट

Bandhani Embroidered Regular Sequinned Kurta

होली पर व्हाइट कपड़े पहनना क्लासिक चॉइस होती है, लेकिन इसे थोड़ा ट्विस्ट देकर आप और भी शानदार बना सकती हैं. व्हाइट कुर्ता-पलाजो को कलरफुल दुपट्टा के साथ कैरी करें. ये आपको जबरदस्त लुक देंगे. टाई-डाई या बंधेज प्रिंट का दुपट्टा आपके Holi Party Look में एक मजेदार और ट्रेडिशनल टच देगा. वहीं, आप साड़ी पहनती हैं, तो व्हाइट कॉटन या मलमल की साड़ी पर ब्राइट कलर का ब्लाउज पहनें. इससे आपका लुक एलीगेंट और फेस्टिव लगेगा. 

2. फ्लोरल और प्रिंटेड आउटफिट्स 

DAEVISH Tie dye Crop Top with Skirt Co Ord Set

जिन लोगों को सिंपल व्हाइट कलर पसंद नहीं है, वो फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता सेट, स्कर्ट-टॉप या मैक्सी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. हल्के और ब्राइट रंगों में प्रिंटेड ड्रेसेस होली के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. ये स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होती हैं. Holi Fashion Trends में आप शरारा या घाघरा पहन रही हैं, तो उसे शॉर्ट कुर्ती या क्रॉप टॉप के साथ टीम-अप कर सकती है. इससे आपका लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लगेगा. 

3. साड़ी लुक से बढ़ाएं अपनी ग्रेस

KIMISHA Ombre Satin Holi Saree

आप होली पर ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो लाइटवेट कॉटन, लिनेन या जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं. ये साड़ियां आपको खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ आरामदायक भी रहेंगी. पेस्टल या ब्राइट कलर की साड़ी के साथ सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और अपने बालों को खुला छोड़ें या गजरा लगाकर बन बना लें. ऐसा Holi Party Look फेस्टिवल में चार चांद लगा देता है. होली खेलने के बाद भी जब आप ड्राई लुक में रहना चाहती हैं, तो ब्राइट कलर की ऑर्गेन्जा या नेट साड़ी पहनकर अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: रिच लुक वाले जिमी चू साड़ी का Ramadan Fashion Trends 2025 में छाया जादू

4. इंडो-वेस्टर्न लुक से करें सबको इम्प्रेस

Vishudh Women Peach-coloured Floral Viscose Rayon Kurta with Trouser

आपको ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ नया ट्राई करना है, तो धोती पैंट्स और लॉन्ग जैकेट, क्रॉप टॉप और पलाजो, या जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. यह लुक स्टाइलिश भी लगेगा और आपको फ्रीडम भी देगा ताकि आप होली एन्जॉॉय कर सकें. Holi Fashion 2025 में ये लुक एक मॉडर्न वाइब देता है और लंबे समय तक पहनने के लिए कंफर्टेबल भी रहता है. अगर आप आउटफिट को थोड़ा और ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो मिरर वर्क या एम्ब्रॉइडरी जैकेट ऐड कर सकती हैं.

5. हेवी ज्वेलरी छोड़ें, मिनिमल एक्सेसरीज चुनें

Square Pendant with Chain

होली पर हेवी ज्वेलरी कैरी करना प्रैक्टिकल नहीं होता, इसलिए मिनिमल एक्सेसरीज पहनें. ऑक्सिडाइज्ड झुमके, चूड़ियां, या एक हल्की बिंदी आपके लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. वहीं, आप थोड़ा फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो Holi Fashion Trends में शेड्स और स्टाइलिश हेयरबैंड ऐड कर सकती हैं. इससे आपका लुक और भी कूल लगेगा. 

6. कंफर्टेबल और स्टाइलिश फुटवियर

होली पर आपको पानी और रंगों में भीगना पड़ सकता है, इसलिए फ्लैट सैंडल्स, कोल्हापुरी चप्पल या स्नीकर्स पहनें. हील्स पहनने से बचें क्योंकि वे फिसल सकती हैं और आपको चलने में दिक्कत हो सकती है. वॉटरप्रूफ स्लिपर पहनें, जिससे आप आसानी से मूव कर सकें और गीले रंगों की वजह से फिसलने का डर न हो. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Holi Fashion Trends फैशन न्यूज fashion trends in hindi fashion news in hindi फैशन टिप्स Holi Party Look fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Holi Fashion 2025
      
Advertisment