Bigg Boss OTT 4 में ये सोशल मीडिया स्टार मचाएगा धमाल, होस्ट का नाम भी हुआ रिवील?

Bigg Boss OTT 4: बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स ने इस बार सोशल मीडिया स्टार को अप्रोच किया है. वहीं, शो के होस्ट का नाम भी रिवील हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss ott 4

Image Source- Social Media

Bigg Boss OTT 4: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इसी वजह से इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर भी शुरू किया गया. वहीं, बिग बॉस 18 के बाद अब फैंस को बिग बॉस ओटीटी के चौथे सीजन का इंतजार है. अभी तक शो का प्रोमो या फिर कोई पोस्टर सामने नहीं आया है, हालांकि शो के कंटेस्टेंट्स  को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई है. साथ ही ये सीजन कौन होस्ट कर सकता है? वो नाम भी सामने आ चुका है. चलिए जानते हैं.

Advertisment

शो में ये कंटेस्टेंट आएगा नजर

बिग बॉस ओटीटी 4 को लेकर खबर आ रही है कि मेकर्स ने इस बार सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख यानी मिस्टर फेसु (Mr Faisu) को अप्रोच किया है. हालांकि, उन्होंने इस शो के लिए हामी भरी है या नहीं? इसे लेकर कोई कंफर्म खबर सामने नहीं आई है. कुछ समय पहले मिस्टर फेसु ने रिवील किया था कि वो बिग बॉस करना चाहते हैं, लेकिन उनकी मां उन्हें ये शो नहीं करने देना चाहतीं है. बता दें, फेसु इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं. वहीं, इससे पहले उन्हें रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा जा चुका है.

कौन करेगा शो को होस्ट?

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली बार की तरह इस बार भी शो को अनिल कपूर (Anil Kapoor) ही होस्ट कर सकते हैं. ये मेकर्स की ओर से अभी तक कंफर्म नहीं किया गया है. बता दें, बिग बॉस ओटीटी के अब तक 3 सीजन आए हैं और तीनों में ही अलग-अलग होस्ट थे. पहले सीजन में करण जौहर, दूसरे में सलमान खान और तीसरे में अनिल कपूर ने शो को होस्ट किया था. अब देखना होगा चौथे सीजन में कौन शो को होस्ट करता है. वहीं बताया जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 4  बताया जा रहा है कि 15 जून से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

ये भी पढ़े-ं Vantara Wildlife Center के उद्घाटन में छाई नीता अंबानी, गले में मंगलसूत्र पहने छोटी बहू राधिका भी खूब जचीं

होली से पहले इस हसीना संग खेसारी लाल यादव ने की मस्ती, यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा Video

latest news in Hindi Anil Kapoor Bigg Boss OTT 4 Date "Bigg Boss OTT 4 Mr Faisu Bigg Boss Ott
      
Advertisment