होली से पहले इस हसीना संग खेसारी लाल यादव ने की मस्ती, यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा Video

Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि, यूट्यूब पर इसे बार-बार सुना जा रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
khesari lal

Image Source- Social Media

Khesari Lal Yadav Song: आज के दौर में लोग सिर्फ हिंदी गानों तक सीमित नहीं रह गए हैं. लोग हरियाणवी, पंजाबी से लेकर भोजपुरी गाने भी सुनना पसंद करते हैं. अब हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो उनकी अपकमिंग फिल्म  ‘रिश्ते’ का है. इस गाने को लोग इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि,  यूट्यूब पर इसे बार-बार सुना जा रहा है. यही वजह है कि चार दिन पहले रिलीज हुए इस गानों को मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. चलिए जानते हैं, इस गाने के बारे में- 

Advertisment

खेसारी लाल का गाना वायरल

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना ‘बंगला में उड़े ला अबीर’ (Bangla Mein Udela Abeer) में वो एक्ट्रेस रति पांडेय (Rati Pandey) संग खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. वहीं, रति पांडेय संग खेसारी की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. इस गाने में खेसारी एक अलग ही लुक में नजर आ रहे है. सफदे बालों में खेसारी एक बुढ़ें शख्स के किरदार में डांस करते दिखें. 

कब रिलीज होगी एक्टर की फिल्म?

‘बंगला में उड़े ला अबीर’  गाने को  खेसारी लाल यादव और राज नंदनी ने गाया है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं, जबकि इसका निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और शर्मिला सिंह ने किया है. वहीं, ये गाना खेसारी लाल की अपकमिंग फिल्म ‘रिश्ते’ का है, जो 14 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में खेसारी और रति पांडेय के अलावा आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय जैसे कलाकार नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव के इस गाने ने उड़ाया गर्दा, दोनों की मीठी नोकझोंक लोगों को आ रही पसंद

Khesari Lal Yadav Holi songs Khesari Lal Yadav New Video latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Khesari lal yadav Khesari Lal Yadav Ka Gana bhojpuri news in hindi
      
Advertisment