इंटरनेट पर खेसारी लाल यादव के इस गाने ने उड़ाया गर्दा, दोनों की मीठी नोकझोंक लोगों को आ रही पसंद

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song:  हम आज आपको एक ऐसे भोजपुरी गाने से रूबरू करवाने वाले हैं, जो इस समय इंटनेट पर छाया हुआ है. तो आइए आखिर आपको भी इस गाने का नाम बता ही देते हैं

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song:  हम आज आपको एक ऐसे भोजपुरी गाने से रूबरू करवाने वाले हैं, जो इस समय इंटनेट पर छाया हुआ है. तो आइए आखिर आपको भी इस गाने का नाम बता ही देते हैं

author-image
Sezal Thakur
New Update
Khesari Bhojpuri Song

Image Source- Social Media

Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिर चाहे वो गाने पवन सिंह के हो या फिर खेसारी लाल यादव के. जी हां, इन स्टार्स के गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. इन गानों के व्यूज भी मिनटों में आसमान चुने लगते हैं. अब ऐसे में हम भी आपको एक ऐसे ही गाने से रूबरू करवाने वाले हैं, जो इस समय इंटनेट पर छाया हुआ है.लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. तो आइए आपको भी इस गाने का नाम बता ही देते हैं.

खेसारी और डिंपल ने किया खूब रोमांस 

Advertisment

दरअसल, आज हम जो आपको गाना बताने जा रहे हैं वो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. ये गाना यूट्यूब पर खूब देखा और सुना जा चूका है. तो चलिए हम भी बिना देरी किए आपको इसका नाम बता ही देते हैं. दरअसल, इस गाने का नाम है, ‘भउजी लेंगे लेंगे'. ये गाना ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल का है, जो कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ था. इस गाने में डिंपल सिंह के साथ खेसारी लाल यादव खूब मस्ती करते और रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लोग इस गाने को रिपीट मोड़ पर सुन रहे हैं. वहीं फैंस इस गाने को देख दोनों स्टार्स की कंकर तारीफ भी कर रहे हैं. 

गाने में दिखी खेसारी-डिंपल की नोकझोंक

वहीं आपको बता दें कि इस गाने को खेसारी ने खुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाय है. गाने में खेसारी और डिंपल की मीठी नोकझोंक ने दर्शकों के दिल जीत लिया है. फैंस दोनों की सुपरहिट जोड़ी को देख दीवाने हो गए हैं. जी हां, इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.इस गाने ने सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ धमाल मचाया हुआ है. बता दें गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं लोग भर-भरकर वीडियो  पर लाइक और कमैंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तौलिया लपेटकर इस हसीना ने खेसारी लाल संग किया रोमांस, बार-बार देखा जा रहा Video

latest news in Hindi Bhojpuri song khesari lal yadav song Entertainment News in Hindi Khesari lal yadav
Advertisment