/newsnation/media/media_files/2025/02/21/wlpvcSgth4BrztA5Qirf.jpg)
Image Source- Social Media
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Bold Song: आज के दौर में भोजपुरी गाने लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, यही वजह है कि आए दिन कोई ना कोई गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता रहता है. खासकर भोजपुरी सिनेमा के एक्टर खेसारी लाल यादव के गाने तो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद है. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर खेसारी लाल और शुभी शर्मा का एक भोजपुरी रोमांटिक गाना 'निमन चीज चिखाईब' (Niman Chij Chikhaib) छाया हुआ है. जिसमें दोनों बेहद बोल्ड अवतार में रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
खेसारी और शुभी शर्मा का रोमांस
खेसारी और शुभी शर्मा का ये गाना फैंस बार-बारे सुन रहे हैं. इस गाने में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है, काफी साड़ी तो कभी तौलियां लपेटे एक्ट्रेस खेसारी लाल संग रोमांस करती दिख कही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने की बात करे तो ये भोजपुरी फिल्म 'छपरा एक्सप्रेस' (Chhapra Express) का है, जिसे खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. इसके बोल प्यारे लाल यादव और कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है.
दोनों की जोड़ी को पसंद कर रहे फैंस
बता दें, भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल यादव और शुभी (Bhojpuri Actress Shubhi Sharma) की ये जोड़ी पहले भी कई गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ चुकी हैं. खेसारी लाल यादव तो भोजपुरी सिनेमा के स्टार है ही, लेकिन शुभी की बात करे तो वो इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने साल 2008 में आई फिल्म भोजपुरी फिल्म 'चलनी के चालल दुलहा' से एक्टिंगद में कदम रखा. इसके बाद से वह कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- अपनी दोनों मां सलमा-हेलेन को सलमान खान ने किया Kiss, वीडियो देख फैंस बरसा रहे प्यार