अपनी दोनों मां सलमा-हेलेन को सलमान खान ने किया Kiss, वीडियो देख फैंस बरसा रहे प्यार

Salman Khan Viral Video: सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अपनी दोनों मां पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.

Salman Khan Viral Video: सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर अपनी दोनों मां पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman khan (1)

Image Source- Viral Bhayani Instagram

Salman Khan Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) भले ही बॉलीवुड के दबंग कहलाते हों, लेकिन असल जिंदगी में एक्टर बेहद ही नरम दिल के हैं. सलमान अपने परिवार से काफी जुड़े हुए हैं और उनका माता-पिता संग गहरा रिश्ता है. उन्होंने एक बार बताया था कि वो अपने पिता को दोस्त मानते हैं और मां सलमा खान (Salma Khan) और हेलन (Helen) को बहुत प्यार करते हैं. इस बीच एक्टर का एक वीडियो सोशस मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपनी दोनों मां पर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

सलमान खान का वीडियो वायरल 

हाल ही में सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ  भांजे अयान अग्निहोत्री (Ayaan Agnihotri ) के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में  पहुंचे. जिसका वीडियो खूब वायरल (Salman Khan Viral Video) हो रहा है.इस दौरान भाई जान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए, वो चारों ओर से अपने बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए थे. लेकिन जैसे ही एक्टर अपनी मां से मिलने गए तो सब पीछे हट गए. एक्टर सबसे पहले अपनी मां सलमा खान को किस करते नजर आए, इसके बाद उन्होंने अपनी दूसरी मां हेलेन को भी किस किया. एक्टर की दोनों मां बेहद ही खुश नजर आईं. 

वीडियो पर लोग बरसा रहे प्यार

salman a

एक्टर का वीडियो देखने के बाद अब लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे गए है. एक यूजर ने लिखा- 'सलमान भाई अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करते हैं.' दूसरे ने लिखा- 'सलमान के ये संस्कार अच्छे लगते हैं.' तीसरे ने लिखा- 'सलमान अपनी दोनों मां को बराबर प्यार करते हैं.' सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर की अपकमिंग फिल्म सिकंदर इस साल ईद के मौक पर रिलीज होने जा रही है. वहीं, एक्टर इन दिनों हॉलीवुड फिल्म में काम करने को लेकर भी चर्चा में बने हुए है, जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में राखी सावंत से होगी पूछताछ, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest news in Hindi salman khan mother helen Salman Khan Video Salma khan
      
Advertisment