‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में राखी सावंत से होगी पूछताछ, महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

Rakhi Sawant News: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से ही शो में आए लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन जारी किया है.

Rakhi Sawant News: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद से ही शो में आए लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन जारी किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
rakhi (1) sa

Image Source- Social Media

Rakhi Sawant News: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के पेरेंट्स को लेकर दिए अश्लील बयान के बाद से ही कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India's Got Latent)  विवादों में फंस गया है. इसके बाद से ही शो में आए लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच अब शो में जज बनकर आईं राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन जारी किया है. एक्ट्रेस को 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है.

Advertisment

रणवीर का किया था सपोर्ट

रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद हुए विवाद के बाद राखी ने उन्हें और समय रैना को सपोर्ट किया था. एक्ट्रेस ने पहले रणवीर के लिए कहा था- 'इट्स ओके, कभी-कभी हो जाता है, उसे माफ कर दो यार. मुझे पता है कि उन्होंने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो.' वहीं, जब ये मामला बढ़ गया और समय को भी ट्रोल किया जाने लगा तो हसीना ने एक इंटरव्यू में कहा- 'एक इंसान ने गलती कर दी लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वो गलत था. लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है?

समय के शो में पहुंची थी राखी

बता दें, राखी सावंत भी समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज बनकर जा चुकी हैं. राखी सावंत वाला एपिसोड भी काफी वायरल हुआ था.उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर चार्चा में रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस शो में महीप सिंह का खूब मजाक उड़ाती नजर आईं थी. बता दें, ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और जसप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. एफआईआर में उन पर IPC की कई धाराओं के तहत शो में अश्लील और सेक्सुअल कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का क्यों हुआ तलाक? बांद्रा के फैमिली कोर्ट में जज को बताई वजह - रिपोर्ट्स

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rakhi sawant latest news in Hindi rakhi sawant news actress rakhi sawant India’s Got Latent India's Got Latent Controversy
      
Advertisment