Yuzvendra Chahal and Dhanashree Varma Divorced: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कई रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा गया कि दोनों का तलाक हो गया है. दोनों ने गुरुवार (20 फरवरी) को बांद्रा फैमिली कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया पूरी की है. दोनों ने इस दौरान कबूल किया कि वो पिछले 18 महीनों से साथ नहीं रहे हैं. इतना ही नहीं कपल ने जज को तलाक लेने की वजह भी बताई. चलिए जानते हैं, युजवेंद्र और धनश्री ने जज से क्या-क्या कहा?
धनश्री-युजवेंद्र ने लिया तलाक
सोशल मीडिया पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धनश्री-युजवेंद्र की तलाक की अंतिम सुनवाई हो गई है और कपल अब अलग हो गए हैं. दोनों का तलाक होने से पहले जज ने उन्हें काउंसलर के पास भेजा था, ये सेशन 45 मिनट तक चला, हालांकि कोई बात नहीं बनी. वहीं, दोनों ने जज को बताया कि वो आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं. जज के एक अन्य सवाल पर दोनों ने बताया कि पिछले 18 महीने से वो एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. बता दें. आपसी सहमति से तलाक लेने के मामलों में कम से कम कपल को 1 साल तक एक दूसरे से अलग रहना होता है.
क्यों लिया तलाक का फैसला?
इसके अलावा जज ने धनश्री और युजवेंद्र से तलाक का कारण पूछा तो दोनों ने कंपैटिबिलिटी इश्यू बताया. बता दें, कंपैटिबिलिटी इश्यू का मतलब है, जब दो लोग या चीजे एक-दूसरे के साथ सही से मेल नहीं खातीं, जिससे समस्या होती है. इसका मतलब ये हुआ कि चहल और धनश्री के बीच का फर्क, उनके रिश्ते में परेशानी लेकर आया, जिसकी वजह से दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया. वहीं, जज को कारण बताने के बाद दोनों का तलाक कंफर्म हो गया. हालांकि कपल ने अभी तक तलाक की खबर पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन दोनों ने ही सोशल मीडिया इंस्टग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- पैपराजी को देख मुस्कुराई ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन, कही ऐसी बात सुनकर यूजर्स बोले- 'मूड ठीक है'