पैपराजी को देख मुस्कुराई ऐश्वर्या राय की सास जया बच्चन, कही ऐसी बात सुनकर यूजर्स बोले- 'मूड ठीक है'

Jaya Bachchan with Paparazzi: जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पैपराजी के सामने मुस्कुराती नजर आईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jaya bachchan

Image Source- Social Media

Jaya Bachchan with Paparazzi: कपूर खानदान के लाडले आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी फंक्शन (Aadar Jain-Alekha Advani Mehendi Function) की फोटोज और वीडियोज इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर से लेकर पूरा कपूर खानदान इस सेरेमनी में नजर आया था.

Advertisment

वहीं, ऐश्वर्या राय की सास यानी जया बच्चन भी फंक्शन मे पहुंची थी, जहां उनके अलग ही अंदाज देखने को मिला. इस इवेंट से जया का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो पैपराजी से बात करती दिखीं. ऐसे में अब लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. 

पैपराजी को देख मुस्कुराई जया बच्चन

सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन पब्लिक में बहुत कम स्पॉट होती हैं. जब भी उन्हें पैपराजी के सामने देखा जाता है तो वो अच्छे मूड में नहीं होती, वहीं कई बार उन्हें गुस्सा करते हुए भी देखा गया है. हाल ही में उन्हें आदर जैन की मेहंदी में देखा गया, जब वो पहुंची तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही पैपराजी को देखा और मुस्कुराकर हेलो बोला.

इतना ही नहीं जब जया बच्चन इवेंट से वापस जा रही थी तब उन्होंने पैपराजी से बात की. किसी ने उनसे पूछा कि आप कैसी हैं. इसपर जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा- 'बहुत अच्छी हूं, आपकी कृपा है.' उनके इस जवाब को सुन पैपराजी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

वहीं, अब यूजर्स जया बच्चन के इस वीडियो पर कॉमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'आज इनका मूड अच्छा लग रहा है, तभी मुस्कुराई हैं.', दूसरे ने लिखा- 'आज जया जी को गुस्सा नहीं आया'. वहीं लोग उनकी वीडियो पर जमकार प्यार बरसा रहे हैं.

बता दें, इस दौरान जया बच्चन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट में नजर आईं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था, जिसमें वो धर्मेंद्र के साथ नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- भाई की मेहंदी में करीना ने पहना बिना सलवार का कुर्ता, लोग बोले- 'पैंट पहनना भूल गई'

latest news in Hindi Aishwarya Rai Jaya Bachchan Entertainment News in Hindi Jaya Bachchan video Jaya Bachchan attitude Bollywood News in Hindi
      
Advertisment