भाई की मेहंदी में करीना ने पहना बिना सलवार का कुर्ता, लोग बोले- 'पैंट पहनना भूल गई'

Kareena Kapoor: आदर जैन की हल्दी सेरेमनी में करीना कपूर रॉयल अंदाज में नजर आईं. लेकिन कुछ लोगों को हसीना का लुक पसंद नहीं आया और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा.

Kareena Kapoor: आदर जैन की हल्दी सेरेमनी में करीना कपूर रॉयल अंदाज में नजर आईं. लेकिन कुछ लोगों को हसीना का लुक पसंद नहीं आया और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kareena ka

Image Source- Viral Bhayani Instagram

Kareena Kapoor: कपूर फैमिली में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है. करीना कपूर की बुआ के बेटे आदर जैन जल्द ही अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani) संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं और बुधवार मेहंदी फंक्शन का आयोजन किया था. जिसमें करीना कपूर, करिश्मा से लेकर आलिया भट्ट शामिल हुए. इस दौरान करीना बेहद ही रॉयल अंदाज में नजर आईं. लेकिन कुछ लोगों को हसीना का लुक पसंद नहीं आया और अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा. 

Advertisment

सिर्फ कुर्ता पहने दिखीं करीना कपूर

आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर (Kareena Kapoor) डिजाइर सब्यसाची मुखर्जी  के कुर्ते में नजर आईं. एक्ट्रेस के ब्लैक कलर के कुर्ते पर गोल्डन और मल्टीकलर एंब्रायडरी का काम हुआ था. ये कुर्ता लूज फिटिंग और लॉग लेंथ वाला था,  बॉटम को डिच करते हुए करीना लेग फ्लांट करते दिखीं. एक्ट्रेस ने इस कुर्ते को मल्टीकलर लांग डेंगलर के साथ पेयर किया था और बालों को बैक में पिन किया गया था. इसी के साथ हसीना ने ब्लैक आईज और न्यूड ब्राउन लिप शेड के साथ लाइट मेकअप किया था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. लेकिन हसीना की ड्रेस कुछ लोगों को पसंद नहीं आई. 

एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर्स

kareenaaaa

जैसे की करीना ने सिर्फ लॉग लेंथ वाला कु्र्ता पहना था, तो लोग उनके लुक का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'पैंट पहनना भूल गई', दूसरे ने लिखा- 'सिर्फ कुर्ता पहन के आ गई.' तीसरे ने लिखा- 'बेबो टाउजर पहनना भूल गई.' वहीं, एक ने मजाक बनाते हुए कहा कि करीना का पैंट सैफ का चोर लेकर चला गया. इस बीच करीना ने अपने इस लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर ये पहला पोस्ट है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'अंधेरे के बाद उजाला आता है. नकारात्मकता को पीछे छोड़कर खुशियों को गले लगाना.'

ये भी पढ़ें- पंजाबी कुड़ी बनके आदर जैन की मेहंदी में आलिया भट्ट ने लूटी लाइमलाइट, कपूर सिस्टर्स भी कमाल की लगीं

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Fashion Newss kareena kapoor look Entertainment News in Hindi Aadar Jain fashion news in hindi latest news in Hindi Aadar Jain and Alekha advani
Advertisment