पंजाबी कुड़ी बनके आदर जैन की मेहंदी में आलिया भट्ट ने लूटी लाइमलाइट, कपूर सिस्टर्स भी कमाल की लगीं

Aadar Jain-Alekha Advani Mehendi Function: आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में करीना, करिश्मा से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तक हर कोई ट्रेडिशनल वियर में नजर आया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alia (1)

Image Source- Instant Bollywood Instagram

Aadar Jain-Alekha Advani Mehendi Function: कपूर खानदान के लाडले आदर जैन जल्द ही अलेखा आडवाणी संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. क्रिश्चियन वेडिंग के बाद अब ये कपल हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाला है. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं और बीती रात मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां पूरा कपूर खानदान नजर आया. करीना, करिश्मा से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट तक हर कोई ट्रेडिशनल वियर में नजर आया था. इस दौरान आलिया के लुक ने लाइमलाट लूट ली. चलिए देखते हैं, किसने क्या पहना था. 

Advertisment

करीना-करिश्मा का लुक

आदर जैन और अलेखा आडवानी के मेहंदी फंक्शन में कपूर सिस्टर्स ने एक साथ एंट्री मारी थी. इस दौरान करिश्मा (Karisma Kapoor) रानी कलर के पंजाबी लुक में दिखाई दीं.उन्होंने लॉन्ग कुर्ते के साथ स्कर्ट पहना था और बालों में लंबी चोटी बनाई थी. वहीं, करीना (Kareena Kapoor) स्टाइलिश ग्रीन कलर की कट वाली कुर्ती में दिखीं. करीना ने अपने बालों को हाफ ओपन किया था. दोनों बहनें बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.

पंजाबी कुड़ी बनी आलिया

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लुक ने तो पार्टी में चार चांद लगा दिए. एक्ट्रेस पंजाबी कुड़ी बनकर आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुईं.एक्ट्रेस ने यैलो कलर का शरारा सूट पहना था, जिसमें शीशे का काम किया गया था. वहीं, एक्ट्रेस की चोटी से उनके लुक में चार चांद लगे. उनका लुक फैंस को खूब पसंद आया. एक्ट्रेस अपनी मां सोनी राजदान और पति रणवीर के साथ पोज देती दिखीं.

बेटी संग दिखीं नीतू कपूर

वहीं, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor Sahni) का लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. नीतू ब्लू और ग्रीन कलर के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रिद्धिमा ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जिसमें ढेर सारे कलर मिक्स थे. दोनों मां-बेटी बेहद ही सिंपल लुक में छा गईं. 

ये भी पढ़ें- 50-60 की उम्र में इन स्टार्स को मिला नया प्यार, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Adar Jain Karisma Kapoor latest news in Hindi Aadar Jain and Alekha advani Alia Bhatt
      
Advertisment