New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/kEFHOZypNYT32dkhyO75.jpg)
Image Source- Instant Bollywood Instagram
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Instant Bollywood Instagram
Vantara Wildlife Center Inauguration: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के बाद से ही अंबानी परिवार खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने गुजरात में वनतारा की स्थापना की है, जिसमें वन्यजीवों को बेहतर जिंदगी दी जाती है. इस बीच बीते दिन वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर गुजरात के वंतारा में पीएम मोदी (PM Modi) ने वाइल्डलाइफ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ अनंत और राधिका मर्चेंट भी दिखें. सामने आए वीडियो में राधिका और नीता अंबानी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वाइल्डलाइफ सेंटर के उद्घाटन का वीडियो जो सामने आया है उसमें नीता अंबानी (Nita Ambani) क्रीम कलर की पिंक और ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं, अंबानी की छोटी बहू राधिका (Radhika Merchant) के लुक में तो फैंस फिदा हो गए. राधिका पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं, और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. इसी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और जूलरी से अपने लुक को पूरा किया. लेकिन लोगों की नजर राधिका के मंगलसूत्र पर टिकी रह गईं, जो उनकी खूबसूरत पर चार चांद लगा रहा था.
बता दें, अनंत और राधिका के लिए ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि, इसी दिन पिछले साल दोनों की जामनगर में हस्ताक्षर सेरेमनी (Hastakshar Ceremony) रखी थी. अब इस रस्म को पूरा हुए एक साल हो गए है, ऐसे में अंबानी परिवार ने वंतारा में वाइल्डलाइफ सेंटर का उद्घाटन करवाया. राधिका और अनंत शादी के बाद से ही अपना ज्यादातर समय जामनगर में ही बिताते हैं. दोनों को जानवरों के बीच रहना पसंद है, ऐसे में दोनों वनतारा में समय बिताते हैं. इतना ही नहीं दोनों को कई बार पार्टीज में भी देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- होली से पहले इस हसीना संग खेसारी लाल यादव ने की मस्ती, यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा Video
ये भी पढ़ें- रेखा से जलती थीं शबाना आजमी? खुद बताया पूरा किस्सा और वजह