Vantara Wildlife Center के उद्घाटन में छाई नीता अंबानी, गले में मंगलसूत्र पहने छोटी बहू राधिका भी खूब जचीं

Vantara Wildlife Center Inauguration: वंतारा वाइल्डलाइफ सेंटर के उद्घाटन का वीडियो जो सामने आया है उसमें नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट का लुक वायरल हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
vantara

Image Source- Instant Bollywood Instagram

Vantara Wildlife Center Inauguration: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के बाद से ही अंबानी परिवार खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने  गुजरात में वनतारा की स्थापना की है, जिसमें वन्यजीवों को बेहतर जिंदगी दी जाती है. इस बीच बीते दिन वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर गुजरात के वंतारा में पीएम मोदी (PM Modi) ने वाइल्डलाइफ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान  पीएम मोदी के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ अनंत और राधिका मर्चेंट भी दिखें. सामने आए वीडियो में राधिका और नीता अंबानी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

Advertisment

मंगलसूत्र पहने खूब जचीं राधिका मर्चेंट

वाइल्डलाइफ सेंटर के उद्घाटन का वीडियो जो सामने आया है उसमें नीता अंबानी (Nita Ambani) क्रीम कलर की पिंक और ऑरेंज बॉर्डर वाली साड़ी पहने नजर आईं. इसके साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं, अंबानी की छोटी बहू राधिका (Radhika Merchant) के लुक में तो फैंस फिदा हो गए. राधिका पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं, और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. इसी के साथ उन्होंने  मिनिमल मेकअप और जूलरी से अपने लुक को पूरा किया. लेकिन लोगों की नजर राधिका के मंगलसूत्र पर टिकी रह गईं, जो उनकी खूबसूरत पर चार चांद लगा रहा था. 

राधिका- अनंत की हस्ताक्षर सेरेमनी

बता दें, अनंत और राधिका के लिए ये दिन इसलिए भी खास है क्योंकि, इसी दिन पिछले साल दोनों की जामनगर में हस्ताक्षर सेरेमनी (Hastakshar Ceremony) रखी थी. अब इस रस्म को पूरा हुए एक साल हो गए है, ऐसे में अंबानी परिवार ने वंतारा में  वाइल्डलाइफ सेंटर का उद्घाटन करवाया. राधिका और अनंत शादी के बाद से ही अपना ज्यादातर समय जामनगर में ही बिताते हैं. दोनों को जानवरों के बीच रहना पसंद है, ऐसे में दोनों वनतारा में समय बिताते हैं. इतना ही नहीं दोनों को कई बार पार्टीज में भी देखा जाता है.

ये भी पढ़ें- होली से पहले इस हसीना संग खेसारी लाल यादव ने की मस्ती, यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा Video

ये भी पढ़ें- रेखा से जलती थीं शबाना आजमी? खुद बताया पूरा किस्सा और वजह

latest news in Hindi Anant Ambani nita ambani Entertainment News in Hindi vantara PM modi Radhika Merchant
      
Advertisment