/newsnation/media/media_files/2025/03/04/G4XR2y8KU9pL7oCOfFtG.jpg)
अभिनेत्री शबाना आजमी ने रेखा को लेकर अपनी जलन की भावना का खुलासा किया Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड में प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के बीच कॉम्पिटिशन हमेशा से रहा है. लेकिन जब खुद किसी दिग्गज अभिनेत्री के मुंह से यह सुनने को मिले कि वह किसी दूसरी एक्ट्रेस से जलती थीं, तो यह किसी भी फैन के लिए चौंकाने वाली बात हो सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ जब शबाना आज़मी ने यह स्वीकार किया कि वह रेखा से जलती थीं.
शबाना आज़मी और रेखा के बीच कैसा था रिश्ता?
शबाना आज़मी और रेखा दोनों ही बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं. 70 और 80 के दशक में इन दोनों की फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर राज किया.शबाना आज़मी को उनकी गंभीर और संजीदा भूमिकाओं के लिए जाना जाता था, जबकि रेखा अपनी खूबसूरती, स्टाइल और शानदार अभिनय की वजह से मशहूर थीं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना आज़मी ने खुलासा किया कि वह रेखा से जलती थीं. उन्होंने कहा कि वह अक्सर सोचती थीं कि रेखा इतनी खूबसूरत और ग्रेसफुल कैसे दिखती हैं. उनके मुताबिक, रेखा की पर्सनालिटी और स्टाइल स्टेटमेंट से उन्हें हमेशा प्रेरणा मिलती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने खुद को उनकी तुलना में असहज महसूस किया.
शबाना ने क्यों महसूस की जलन?
शबाना आज़मी ने बताया कि रेखा की चार्मिंग पर्सनालिटी और ग्लैमरस लुक्स ने उन्हें असुरक्षित महसूस कराया. वह अपनी फिल्मों में ज्यादातर रियलिस्टिक और ऑफबीट किरदार निभाती थीं, जबकि रेखा अपनी खूबसूरती और एलिगेंस के लिए मशहूर थीं.
शबाना ने हंसते हुए कहा, 'मुझे यह देखकर जलन होती थी कि रेखा हमेशा इतनी गॉर्जियस क्यों लगती हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त थी, और हर कोई उनकी तारीफ करता था.'
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह जलन किसी नकारात्मक भावना से नहीं थी, बल्कि यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हिस्सा थी.
रेखा और शबाना आज़मी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री
दोनों अभिनेत्रियों ने 'फासले', 'स्वयं सिद्धा' और 'जीना यहां' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इनके बीच का म्युचुअल रिस्पेक्ट हमेशा देखने को मिला. हालांकि दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री उतनी लोकप्रिय नहीं रही, जितनी रेखा की अमिताभ बच्चन के साथ रही.
आज भी कायम है दोस्ती
समय के साथ शबाना और रेखा के बीच की यह प्रतिस्पर्धा एक गहरी दोस्ती में बदल गई. आज भी जब दोनों किसी इवेंट में मिलती हैं, तो उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आती है. शबाना आज़मी के इस खुलासे से यह साबित होता है कि बॉलीवुड में भी एक्ट्रेसेस के बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके बीच दुश्मनी होती है.
अब फैंस को यह जानकर और भी दिलचस्प लगेगा कि खूबसूरती और अभिनय के इस खेल में बड़े-बड़े सितारे भी असुरक्षित महसूस कर सकते हैं.