/newsnation/media/media_files/2025/03/04/TUxtY1aXvqgtMbJplN2d.jpg)
'देवा' फेम इस अभिनेत्री को नहीं मिला 'रामायण' में शूर्पणखा का रोल Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' की कास्टिंग जोरों पर है. निर्देशक नितेश तिवारी इस पौराणिक गाथा को भव्य रूप में पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (माता सीता) और यश (रावण) के रूप में नजर आएंगे. इसी बीच खबर आई कि 'सेक्रेड गेम्स' में बोल्ड सीन देकर चर्चा में Kubbra Sait (आईं कुब्रा) सैत को शूर्पणखा के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें इस रोल से बाहर कर दिया गया.
कुब्रा सैत को क्यों किया गया रिजेक्ट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने पहले कुब्रा सैत को शूर्पणखा का रोल देने का विचार किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. फिल्म के लुक टेस्ट के दौरान मेकर्स को लगा कि कुब्रा इस किरदार के लिए परफेक्ट नहीं हैं.
शूर्पणखा रामायण की कहानी में एक महत्वपूर्ण किरदार है, क्योंकि उसके अपमान के बाद ही रावण माता सीता के हरण का फैसला करता है. ऐसे में इस किरदार के लिए मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार परफॉर्मेंस की जरूरत थी.
'Sacred Games' में कुब्रा सैत के बोल्ड सीन हुए थे चर्चित
कुब्रा सैत ने 'सेक्रेड गेम्स' सीजन 1 में कुकू का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे. उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया, लेकिन उनके कुछ सीन्स को लेकर विवाद भी हुआ था.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/ITU3nr8N5RyvhKR063Mx.jpg)
इस वेब सीरीज में उनका किरदार एक ट्रांसजेंडर का था, जिसे उन्होंने बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया था.'सेक्रेड गेम्स' के बाद कुब्रा सैत को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली और उन्हें कई दमदार प्रोजेक्ट्स ऑफर हुए.
हाल ही में वह अजय देवगन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'देवा' में नजर आई थीं.
क्या Kubbra Sait होतीं शूर्पणखा के लिए सही चॉइस?
कई लोग मानते हैं कि कुब्रा सैत के बोल्ड अप्रोच, दमदार आवाज और स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए वह शूर्पणखा के किरदार में फिट हो सकती थीं. लेकिन मेकर्स को शायद इस रोल के लिए कोई और ज्यादा उपयुक्त लगा.
/newsnation/media/media_files/2025/03/04/p2ezuxyoIYEukSqEUKKQ.jpg)
शूर्पणखा एक ऐसा किरदार है, जो सिर्फ नकारात्मक नहीं है, बल्कि उसकी खूबसूरती और चालाकी भी कहानी में अहम भूमिका निभाती है. शायद इसी वजह से मेकर्स को लगा कि कुब्रा की छवि इस किरदार से मेल नहीं खाती.
नितेश तिवारी की 'रामायण' से उम्मीदें
'रामायण' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसका बजट 835 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है और इसे हॉलीवुड लेवल के VFX और भव्य सेट्स के साथ बनाया जाएगा. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर शूर्पणखा का किरदार कौन निभाएगा, क्योंकि यह रामायण की कहानी में एक अहम भूमिका निभाता है.
हालांकि कुब्रा सैत को 'रामायण' में शूर्पणखा का किरदार नहीं मिला, लेकिन उनके टैलेंट को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भविष्य में वह किसी और ऐतिहासिक या पौराणिक किरदार में नजर आ सकती हैं. अब देखना यह है कि नितेश तिवारी इस रोल के लिए किस अभिनेत्री को चुनते हैं.