Tamannaah Bhatia-Vijay Varma Breakup Rumours: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल कई बार एक साथ स्पॉट किए जाते हैं और अक्सर एक-दूजे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते नजर आते हैं. वहीं, कपल की शादी करने को लेकर भी खबरें सामने आ रही थी, लेकिन इस बीच अब उनके ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर चारों ओर कपल के अलग होने की खबरें उड़ रही है. आखिर ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.
विजय और तमन्ना का क्यों हुआ ब्रेकअप?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय और तमन्ना ने अलग होने का फैसला ले लिया है. कपल पिछले कुछ दिनों से अलग रह रहे हैं, और अब साथ में नहीं रहेंगे. कहा जा रहा है कि तमन्ना और विजय दोनों ही अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं, और आग भी बस काम पर ही ध्यान देंगे. बता दें, दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करना बंद कर दिया है. ऐसे में लोगों ने कपल के ब्रेकअप की खबरों को हवा दी है. वहीं, दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि भले ही कपल अब साथ नहीं है, लेकिन वो अच्छे दोस्त बनकर रहेंगे.
इस फिल्म में क्लोज आए थे विजय-तमन्ना
बता दें, तमन्ना और विजय ने लस्ट स्टोरीज 2 में एक साथ काम किया था. इसके बाद से ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. वहीं, दोनों को एक न्यू ईयर पार्टी में देखा गया था, जहां से कपल का कथित तौर पर किस करने का वीडियो वायरल हुआ था.इसके बाद से कपल अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में आए थे. वहीं, इस रिश्ते को लेकर विजय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और तमन्ना एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं. तो वहीं एक्ट्रेस का कहना था कि विजय और उनके काफी ओपननेस है. हालांकि अब ब्रेकअप की खबरों पर दोनों की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
Bigg Boss OTT 4 में ये सोशल मीडिया स्टार मचाएगा धमाल, होस्ट का नाम भी हुआ रिवील?
Vantara Wildlife Center के उद्घाटन में छाई नीता अंबानी, गले में मंगलसूत्र पहने छोटी बहू राधिका भी खूब जचीं