हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. लोग सपना का डांस परफॉर्मेंस देखने के लिए पागल होते रहते है. सपना के डांस के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. वहीं अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह स्टेज परफॉर्मेंस करती हुई नजर नहीं आ रही बल्कि वह कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में नजर आ रही है.
कैप्शन में लिखी ये बात
सपना ने अपनी इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी डाला है. जिसमें उन्होंने लिखा- कभी-कभी, आपको बस एक मौका लेना होता है क्योंकि यदि आप कभी प्रयास नहीं करेंगे, तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि क्या संभव है. ठीक ऐसा ही मुझे कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में महसूस हुआ. यह मेरे लिए काफी ज्यादा अद्भुत था. कोई भी वीडियो या फोटो यह नहीं बताता है कि इंसान व्यक्तिगत रूप से कितना सुंदर था. यह सिर्फ एक गाने का कार्यक्रम नहीं था. मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला.
झूमती और नाचती आई नजर
सपना यहां काफी कैजुअल लुक में नजर आ रही है. इसी के साथ वह झूमती और नाचती हुई नजर आई है. वह इस कॉन्सर्ट को काफी ज्यादा इंजॉय करती हुई नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं इस वीडियो पर सपना के फैंस उन्हें खूब कमेंट कर रहे है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: चारू लड़ेगी अभिरा का डिवोर्स केस, विद्या को होगा गलती का एहसास
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: हिंदू मां और ईसाई पिता की संतान बना मुसलमान, 'महाकाल' की पूजा करते-करते जानिए ये एक्टर क्यों पढ़ने लगे नमाज?
फैंस ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- 'देसी क्वीन', वहीं दूसरे ने लिखा- 'हमें लगा कि यह सपना मैम का प्रोग्राम है'. वहीं तीसरे ने लिखा- 'अरे हरियाणा वालों को भी पसंद है कोल्डप्ले'. चौथे यूजर ने लिखा- 'मेरी आंखें तो सिर्फ सपना मैम पर ही टिकी है'.
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान का हमलावर इस जगह जाने की कर रहा था तैयारी, ऐसे लगा पुलिस के हाथ
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में परेश होगा अस्पताल में भर्ती, सचिन करेगा सेली से सवाल