Bigg Boss 18: हिंदू मां और ईसाई पिता की संतान बना मुसलमान, 'महाकाल' की पूजा करते-करते जानिए ये एक्टर क्यों पढ़ने लगे नमाज?

Bigg Boss 18: आज हम आपको 'बिग बॉस 18' के ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया. ये एक्टर 'मधुबाला' जैसे कई शोज में नजर आ चुके हैं. फिनाले से पहले जानिए इसके बारे में सबकुछ.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project

'महाकाल' की पूजा करने वाले एक्टर क्यों पढ़ने लगे नमाज?

Bigg Boss 18: 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में अब बस कुछ ही वक्त रह गया हैं. आज रात 9.30 बजे से जियो सिनेमा और कलर्स पर 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले आने वाला है, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार इस शो का विनर कौन बनता है. वहीं फिनाले से पहले आइए आपको इस शो के एक ऐसे कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया. इसकी वजह से वो काफी सुर्खियों में भी रहे. जानिए इस एक्टर के बारे में.

Advertisment

कौन हैं वो एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, एक्टर विवयन डीसेना (Vivian Dsena) की जिन्होंने कई हिट टीवी शोज में का किया है. 14 साल पहले  विवयन ने सुपरनैचुरल शो से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस शो का नाम था 'प्यार की ये एक कहानी'. इस शो में विवयन ने वैंपायर का रोल निभाया था और अपनी चार्म‍िंग लुक्स और इंटेंस एक्ट‍िंग से सबका दिल जीत लिया था. इसके बाद विवयन 'मधुबाला' में नजर आए. इस शो में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी. फिलहाल इन दिनों एक्टर रियालिटी शो बिग बॉ 18 (Bigg Boss 18) में नजर आ रहे., जिसका आज ग्रैंड फिनाले हैैं. विवयन इस शो में टाॅप 6 में पहुंच चुके हैं. जहां उनकी रजत दलाल संग कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 

क्यों ईसाई धर्म छोड़ बने मुसलमान?

विवयन डीसेना अपनी प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. एक्टर की पहली शादी वाहबिज से हुई थी.हालांकि फिर दोनों का तलाक हो गया. वहीं वाहबिज से तलाक के बाद विवियन ने नौरन अली से शादी की थी. लेकिन आपको बता दें कि नौरन से शादी के लिए विवियन ने अपना धर्म बदल लिया था. इस बात का खुलासा विवयन खुद कई इंटरव्यूज में कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि साल 2019 में वह मुस्लिम बने थे. एक्टर ने इंटरव्यू में कहा था कि 'मैंने 2019 रमजान के महीने में इस्लाम फॉलो करना शुरू कर दिया था. मुझे 5 टाइम की नमाज पढ़ने से सुकून मिलता है.' वहीं आपको जानकर हैरान होगी कि विवियन महाकाल को बहुत मानते थे. वो महाकाल के परम भक्त भी रह चुके हैं.इस बात का खुलासा उनकी को-एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- 'विवियन महाकाल को बहुत मानते थे.'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: दो शादियां तोड़ 10 साल छोटी लड़की संग लड़ाया इश्क! इस सीजन का सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहा ये एक्टर

vivian dsenas wife vivian dsena bigg boss Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 Contestant Entertainment News in Hindi Vivian dsena convert islam मनोरंजन की खबरें Vivian Dsena Bigg Boss 18 Grand Finale latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 House
      
Advertisment