Bigg Boss 18: दो शादियां तोड़ 10 साल छोटी लड़की संग लड़ाया इश्क! इस सीजन का सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहा ये एक्टर

Bigg Boss 18 Finale: 'बिग बॉस 18' के फिनाले में करणवीर मेहरा पहुंच चुके हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह ये शो जीत पाते हैं या नहीं. बता दें कि करणवीर मेहरा इस शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं. डालिए एक नजर उनकी जर्नी पर..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-19T144721.329

'बिग बॉस 18' का सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहा ये एक्टर

Bigg Boss 18 Finale: 'बिग बॉस 18' का आज ग्रैंड फिनाले है. जिसे आप रात 9.30 बजे से जियो सिनेमा और कलर्स पर देख सकते हैं.  अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस बार इस शो का विनर कौन बनता है. उससे पहले एक नजर शो के सबसे विवादित कंटेस्टेंट कि जर्नी पर डालते हैं, जिनका नाम करणवीर मेहरा है. करणवीर ने रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' का टाइटल अपने नाम किया था. हालांकि वह सलमान खान का ये कॉन्ट्रोवर्शियल शो जीत पाते हैं या नहीं इसका पता आज रात को चल जाएगा. 

Advertisment

इन शोज में आए नजर

करणवीर मेहरा पिछले 19 साल से इंडस्ट्री में हैं. इन्होंने कई टीवी शोज किए, जिसमें  'बातें कुछ अनकही सी', 'बहनें', 'विरुद्ध', 'पुका- दिल से दिल तक' जैसे शोज के नाम शामिल है. इसके अलावा वह  'रागिनी MMS 2', 'लव स्टोरी 2050', 'बदमाशियां, 'मेरे डैड की मारूती' जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि प्रोफेशनल से ज्यादा करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने दो शादियां की और दोनों ही टूट गई.

दो शादियां टूटी

करणवीर मेहरा की पहली शादी 2009 में हुई थी. उन्होंने अपनी बेस्टफ्रेंड देविका को 10 साल तक डेट करने के बाद अपना हमसफर बनाया था. लेकिन फिर 8 साल बाद यानि कि साल 2018 में उनकी शादी टूट गई थी. इसके बाद करणवीर मेहरा ने दूसरी शादी 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ के साथ की थी. गुरुद्वारे में इन्होंने सात जन्मों का वादा किया था. लेकिन अफसोस करण की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई.  शादी के डेढ़-दो साल बाद ही इनका तलाक हो गया. दोनों का तलाक काफी कॉन्ट्रोवर्शियल रहा. देखा जाए तो 14 साल में करण का दो बार तलाक हो चुका है.  

10 साल छोटी लड़की संग लड़ाया इश्क

वहीं दो शादियां टूटने के बाद करणवीर जब बिग बाॅस के घर में आए तो यहां वह खुद से 10 साल छोटी चुम संग रोमांस करने को लेकर सुर्खियां बटोरने लगे. करणवीर मेहरा शो के दौरान चुम दरांग संग नज़दीकियों को लेकर काफी चर्चा में रहे. शो में दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. शो में करण कई बार हिंट दे चुके हैं कि वह चुम को पसंद करते हैं. वहीं चुम दरांग भी करणवीर मेहरा के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर कर चुकी हैं. इतना ही नहीं दोनों कंटेस्टेंट के एक बेड पर मस्ती करते हुए कई वीडियोड भी सामने आ चुके हैं, जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि करणवीर इस सीजन के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं. 

 

Bollywood News in Hindi Bigg Boss 18 Contestant Chum Darang Karan Veer Mehra & Chum Darang Shared Kiss in Bathroom Entertainment News in Hindi chum darang karan veer mehra bathroom kiss Bigg Boss 18 Finale मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Grand Finale latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Karanveer Mehra Bigg Boss 18 Bigg Boss 18 House Bigg Boss 18 Confirmed Contestants list
      
Advertisment