सैफ अली खान का हमलावर इस जगह जाने की कर रहा था तैयारी, ऐसे लगा पुलिस के हाथ

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे है. वहीं अब एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. वहीं अब इस केस में एक नई जानकारी सामने आई है.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे है. वहीं अब एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. वहीं अब इस केस में एक नई जानकारी सामने आई है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सैफ अली खान

सैफ अली खान

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह 3 बजे उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर हमला हुआ था. जिसमें एक्टर काफी ज्यादा जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाया था. फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर है. वहीं पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उससे पुछताछ करने के बाद कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. जिसमें पता चला कि वो देश छोड़कर भागने की तैयारी में था. 

Advertisment

बांग्लादेश जाने की तैयारी 

सैफ अली खान पर जिस आरोपी ने हमला किया उसका नाम शरीफुल है. जिसका अब बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है. जिसके मुताबिक वह बांग्लादेशख के झालोकाठी का रहने वाला है. वहीं वह जल्द ही बांग्लादेश भागने वाला था. इस मामले में हाल ही ने पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मामले में अब तक कैसे कार्रवाई की गई है. 

पुलिस को किया गुमराह

वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. वह मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था. आरोपी ने पुलिस को अपना अलग-अलग नाम बताया था. वहीं अब उसका असली नाम और उसके ठिकाणे का भी पता चल गया है. 

ये भी पढ़ें- 100 मर्दों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने वाली थी ये हसीना, पति भी था इस फैसले में साथ, फिर...

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: हिंदू मां और ईसाई पिता की संतान बना मुसलमान, 'महाकाल' की पूजा करते-करते जानिए ये एक्टर क्यों पढ़ने लगे नमाज?

कैसी है अब हालत

सैफ अली खान अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्टट कर दिया है. जहां वह अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में परेश होगा अस्पताल में भर्ती, सचिन करेगा सेली से सवाल

ये भी पढ़ें- YRKKH: चारू लड़ेगी अभिरा का डिवोर्स केस, विद्या को होगा गलती का एहसास

Entertainment News in Hindi Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें kareena kapoor and saif ali khan saif ali khan attacked, saif ali khan attacked with knife Saif Ali Khan attacker Saif Ali Khan attacker name Saif Ali Khan stabbing case
      
Advertisment