/newsnation/media/media_files/2025/01/19/hjGuCG7S1z9f2LRxIT0w.jpg)
सैफ अली खान
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह 3 बजे उनके मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर हमला हुआ था. जिसमें एक्टर काफी ज्यादा जख्मी हो गए थे. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाया था. फिलहाल उनकी हालत अभी स्थिर है. वहीं पुलिस ने इस केस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अब उससे पुछताछ करने के बाद कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं. जिसमें पता चला कि वो देश छोड़कर भागने की तैयारी में था.
बांग्लादेश जाने की तैयारी
सैफ अली खान पर जिस आरोपी ने हमला किया उसका नाम शरीफुल है. जिसका अब बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है. जिसके मुताबिक वह बांग्लादेशख के झालोकाठी का रहने वाला है. वहीं वह जल्द ही बांग्लादेश भागने वाला था. इस मामले में हाल ही ने पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि मामले में अब तक कैसे कार्रवाई की गई है.
पुलिस को किया गुमराह
वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी ठाणे से की गई है. वह मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था. आरोपी ने पुलिस को अपना अलग-अलग नाम बताया था. वहीं अब उसका असली नाम और उसके ठिकाणे का भी पता चल गया है.
ये भी पढ़ें-100 मर्दों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने वाली थी ये हसीना, पति भी था इस फैसले में साथ, फिर...
कैसी है अब हालत
सैफ अली खान अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उनका इलाज अभी भी चल रहा है. उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्टट कर दिया है. जहां वह अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में परेश होगा अस्पताल में भर्ती, सचिन करेगा सेली से सवाल
ये भी पढ़ें-YRKKH: चारू लड़ेगी अभिरा का डिवोर्स केस, विद्या को होगा गलती का एहसास