'उड़ने की आशा' में परेश होगा अस्पताल में भर्ती, सचिन करेगा सेली से सवाल

स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' में आप देखेंगे कि परेश अस्पताल में एडमिट होगा और इस सबका इल्जाम सेली पर लग जाएगा. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या सेली सच बता पाएगी या नहीं.

स्टार प्लस का मोस्ट फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' में आप देखेंगे कि परेश अस्पताल में एडमिट होगा और इस सबका इल्जाम सेली पर लग जाएगा. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या सेली सच बता पाएगी या नहीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
उड़ने की आशा

उड़ने की आशा

'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. शो में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. जिसकी वजह से शो और भी मजेदार होता जा रहा है. वहीं शो की कहानी की बात करें तो फैंस को सचिन और सेली की जोड़ी काफी ज्यादा अच्छी लग रही है. शो ने अपनी मजेदार कहानी से एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. शो ने कई पुराने शोज को अपनी कहानी से पिछे छोड़ दिया है. फैंस अब  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' की जगह उड़ने की आशा को पसंद कर रहे है.  आइए आपको बताते है कि आज 19 जनवरी के एपिसोड में क्या होगा.

Advertisment

सचिन और सेली की बहस

शो में अब तक आपने देखा कि रेणुका सब लोगों की हरकतों की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो जाती है. वहीं शो में अब सचिन और सेली एक-दूसरे को 1 से 10 में से नंबर देते है. जिसके बाद सेली सचिन को 20 नंबर देती है और कहती है कि तुम बहुत अच्छे पति हो. वहीं सचिन सेली को सिर्फ 8 नंबर ही देता है और कहता है कि अभी तुम्हें मेरे लेवल पर आने में टाइम लगेगा. 

रेणुका होगी परेशान

वहीं दूसरी तरफ तेजस को सपने में होटल की डिश याद आती है. जिसपर रौशनी तेजस का मजाक उड़ाती है और कहती है कि तुम सपने में वड़ा पाव देख रहे हो. वहीं रिया और आकाश दोनों फोन पर गेम खेल रहे होते है. वहीं दोनों चिट करते है. जिसके बाद रेणुका उनकी आवाज से परेशान हो जाती है. 

रेणुका और परेश सोएंगे बाहर

वहीं रेणु डिसाइड करती है कि सभी एक महीने तक अलग ही सोएंगे. वहीं सचिन नाच गाना गा कर मजे करता है, तो कोई लोग अलग सोने से मना करते है. जिसके बाद सभी के बीच पिलो फाइट होती है. वहीं परेश सभी से रिक्वेस्ट करता है कि अब रेणुका और वो यहां बाहर सोएंगे. रेणुका बोलती है कि सब साफ सफाई करके अपने-अपने कमरे में सो जाओ.

परेश होगा अस्पताल में भर्ती

वहीं रिया को मच्छर काटते है. जिसके बाद वो दवाई स्प्रे कर देती है. जिससे परेश की हालत खराब हो जाती है और वो अस्पताल में एडमिट हो जाता है. वहीं रेणुका इस चीज का इल्जाम सेली पर डाल देती है. वो कहती है कि तुझे परेश की हालत की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है क्या. वो कहती है कि तू इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है. 

सचिन करेगा सेली से सवाल

तू परेश की सेहत को बिल्कुल भी ठीक नहीं होने देना चाहती क्या. वहीं सचिन उससे पूछता है कि दवा किसने स्प्रे किया और कहां पर स्प्रे किया. वहीं अब देखना यह होगा कि क्या सेली सचिन को सच बताएगी या नहीं. 

ये भी पढ़ें- YRKKH: चारू लड़ेगी अभिरा का डिवोर्स केस, विद्या को होगा गलती का एहसास

 

latest-news udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 19 january
      
Advertisment