YRKKH: चारू लड़ेगी अभिरा का डिवोर्स केस, विद्या को होगा गलती का एहसास
शो में अभिर काफी ज्यादा खुश होता है. वहीं छोटी मां आती है और कहती है कि आज बड़े खुश नजर आ रहे हो.
वो कहती है कि नीचे चलो कुछ मेहमान आए है तुझसे मिलने के लिए. जिसके बाद वो कहता है कि क्यों मुझे दुखी करना चाहती है.
शो में विद्या को अपनी गलती का एहसास हो जाता है. जिसके बाद वो अभिरा से माफी मांगती है.
जिसके बाद अभिरा कहती है कि मां मेरी हिम्मत, मेरा अरमान सब दूर हो चुके है.
अभिरा कहती है कि वो अरमान को अब कभी माफ नहीं करेंगी क्योंकि अरमान ने उसका दिल तोड़ दिया है.
वहीं विद्या कोशिश करेगी कि अरमान और अभिरा का तलाक ना हो.
वहीं चारू अभिरा के डिवोर्स केस लड़ने के लिए जाती है. जहां अभिरा को पुरानी बातें याद आती है.