100 मर्दों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने वाली थी ये हसीना, पति भी था इस फैसले में साथ

Model planning to sleep with 100 men in 24 hrs: इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि एक माॅडल ने 100 मर्दों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने का एलान किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पूरा मामला.

Model planning to sleep with 100 men in 24 hrs: इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि एक माॅडल ने 100 मर्दों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने का एलान किया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जानिए पूरा मामला.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ेमेम े

100 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाली थी ये हसीना

Model planning to sleep with 100 men in 24 hrs: ग्लैमर वर्ल्ड से आए दिन ऐसी-ऐसी खबरें सुनने को मिल जाती है, जिस पर कभी-कभी यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच अब हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप सब भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. खबर है कि एक मशहूर माॅडल ने अपने ही पति के साथ मिलकर 100 मर्दों के साथ संबंध बनाने की योजना बनाई थी. इतना ही नहीं वह वीडियो को स्ट्रीम भी करना चाहती थीं.  

Advertisment

100 मर्दों के साथ संबंध बनाने वाली थी ये हसीना

जी हां, ये खबर पढ़कर आपसब जरूर शाॅक्ड हुए होंगे, लेकिन ये बिल्कुल सच है. इस मामले में जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जब पुलिस को माॅडल के इस प्लान के बारे में पता चला तो उन्होंने उस माॅडल को और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है वह माॅडल फेमस होने के लिए ऐसा कदम उठाना चाहती थीं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस माॅडल की हम बात कर रहे हैं वो तुर्की की ओनली फैन्स मॉडल आजरा आय वंडन (Azra Ay Vandan) है, जिन्होंने अपने पति पेड्रम बेहदार वंदन के साथ मिलकर 100 मर्दों के साथ संबंध बनाने की योजना बनाई थी. बताया जा रहा है कि Azra ने यह दावा किया था कि ऐसा करने वाली पहली तुर्की महिला बनेंगी. Azra जिसे सुट या एक्नोक्टेम के नाम से भी जाना जाता है वह ओनली फैन की कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. लाखों की संख्या में इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. फिलहाल  Azra Ay Vandan और उनके पति का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस दोनों को घसीटते हुए बिल्डिंग से ले जाती दिख रही है. बता दें कि इससे पहले लिली फिलिप्स 24 घंटे में 101 मर्दों के साथ संबंध बनाने को लेकर सुर्खियों में थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: हिंदू मां और ईसाई पिता की संतान बना मुसलमान, 'महाकाल' की पूजा करते-करते जानिए ये एक्टर क्यों पढ़ने लगे नमाज?

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Azra Ay Vandan arrested Azra Ay Vandan viral news Who is Azra Ay Vandan
      
Advertisment