बैकलेस सूट में नागिन जैसी बलखाती दिखी सपना चौधरी, डांस देख लोगों के रोम-रोम खिल गए

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को पागल बना रखा है. उनके लटके-झटके से लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है. सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को पागल बना रखा है. उनके लटके-झटके से लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी लोगों के दिलों पर राज करती है. उनका डांस देखने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है. लोगों के दिलों जान में सपना बसती है. लोग उनके लिए पागल है. सपना ने अपने डांस का जादू ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी चला रखा है. विदेशों में भी लोग सपना के दीवाने है और उनकी वीडियो देखते रहते है. सपना की फैन फॉलोइंग का अंदाजा तो आप उनके स्टेज परफॉर्मेंस की भीड़ से लगा सकते है. कुछ लोगों का तो मानना है कि दुनिया में तीन चीजें ही फेमस है. जिसमें से एक सपना है. 

Advertisment

बैकलेस सूट में किया ऐसा डांस

सपना चौधरी के डांस के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है. हाल ही में उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने बैकलेस काले सूट में ऐसा डांस किया है कि लोग देखते ही रह गए है. लोग सपना चौधरी से नजरें ही नहीं हटा पा रहे है. सपना का क्रेज आज भी लोगों के अंदर उतना ही है. जितना शुरुआत में था. 

फैंस ने बजाई सिट्टी और तालियां

सपना के लटके-झटके देखकर फैंस अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और सपना के लिए तालियां और सिट्टी बजाने लगते है और उनके साथ ही डांस करने लग जाते है. 

ये भी पढ़ें- 55 साल की नौकरानी संग संबंध बनाते पकड़े गए ये एक्टर, 14 की उम्र में किया कुकर्म

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में तेजस को मिलेगी जॉब, सचिन याद दिलाएगा उसकी औकात

मटक चालूंगी पर दिखाए लटके- झटके

सपना चौधरी ने मटक चालूंगी गाने पर डांस किया है. जिसमें उन्होंने हरियाणवी लटके-झटके लगाए है. जिसके बाद से लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ गई है. लोगों की नजरें तो सपना से हट ही नहीं रही है. वीडियो के व्यूज की बात करें तो 1M व्यूज है. 

ये भी पढ़ें- पहले एक्ट्रेस को दिया मां का रोल, फिर उसी के साथ संबंध बनाने की कर दी डिमांड

ये भी पढ़ें- क्रिश्चियन से मुस्लिम बने विवियन डीसेना, लोगों ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

Entertainment News in Hindi dancer sapna choudhary sapna choudhary dance video Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary मनोरंजन न्यूज़ sapna choudhary hot sexy video news in hindi Matak Chalungi song
      
Advertisment