'उड़ने की आशा' ने लोगों के दिलों पर कब्जा किया हुआ है. लोगों को उनकी कहानी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो टीआरपी की लिस्ट में भी लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है और पहले नंबर पर मौजूद है. लोगों को 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को भी अपनी बेस्ट कहानी से पीछे पछाड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आज 6 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. आइए बताते हैं.
तेजस के मजे लेगा सचिन
शो में अब तक आपने देखा कि तेजस के पास नौकर नहीं होती है. जिसके लिए उसे बहुत सुनाया जाता है. वहीं अब तेजस जॉब ढुंढने के लिए जाएगा. वहीं सचिन कहता है कि काम हैं नहीं फिर भी कैसे टिप-टॉप बनकर बाहर जा रहा है. जिसके बाद इस्त्री वाला तेजस के कपड़े लेकर आता है और उससे पैसे मांगता है, जिसके बाद सचिन बोलता है कि तेजस से पैसे मांग.
सचिन दिखाएगा तेजस की औकात
जिसके बाद तेजस का मुंह बंद हो जाता है और रेणुका हर बार की तरह उसकी साइड लेने लग जाती है. जिसके बाद रौशनी कहती है कि किसी को भी तेजस के पैसे देने की जरूरत नहीं है. जिसके बाद वो खुद ही पैसे दे देती है. जिसपर सचिन तेजस को उसकी औकात दिखा देता है.
रेणुका स्त्री वाली
सचिन तेजस को स्त्री की दुकान खोलने के लिए कहता है और उसका नाम बताता है रेणुका स्त्री वाली. जिसके बाद रौशनी तेजस को ऑर्डर देती है कि आज कुछ भी करके जॉब लेकर ही आना. वहीं सेली दिलीप के पास जाती है और उसे बोलती है कि वो किसी और की बाइक ना इस्तेमाल करें.
तेजस को मिलेगी जॉब
जिसके बाद वो दुखी हो जाता है और बोलता है कि मुझे सेली से फीस नहीं चाहिए वो खुद ही अपनी फीस दे देगा. वहीं तेजस घर आ जाता है और सचिन फिर से उसके मजे लेता है. वहीं तेजस बोलता है कि उसे नौकरी मिल गई है और उसे बोनस भी मिल गया है. वहीं सचिन को लगता है कि वो अभी भी झूठ बोल रहा है. वो बोलता है कि ऐसी कौन सी जॉब है. जिसमें पहले ही दिन पैसे मिल गए और बोनस भी.
ये भी पढ़ें- पहले एक्ट्रेस को दिया मां का रोल, फिर उसी के साथ संबंध बनाने की कर दी डिमांड