पहले एक्ट्रेस को दिया मां का रोल, फिर उसी के साथ संबंध बनाने की कर दी डिमांड

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस है, जिनेके साथ उनके सेट पर काफी ज्यादा गंदा बर्ताव किया जाता था. वहीं कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस से इतनी गंदी डिमांड की थी. जिसे सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
एक्ट्रेस

एक्ट्रेस

हाल ही में एक एक्ट्रेस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका इंडस्ट्री का एक्सपीरियंस कैसा था. जिसके बाद काफी ज्यादा बवाल भी मच गया था. वहीं एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर  टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था ताकि उनकी बातें सुनी जा सकें. उनके प्रोटेस्ट के बाद कई एक्ट्रेसेस सामने आईं और उन्होंने भी उनका साथ दिया और अपना बातें रखी. उन्होंने बताया कि उनके साथ इंडस्ट्री में कैसा बिहेवियर होता है. 

Advertisment

सोने के लिए बोला

दरअसल, हम बात कर रहे हैं तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी की जिन्होंने 2018 में अपना टॉलीवुड का एक्सपीरियंस शेयर किया था.  उन्होंने बताया कि- 'मुझे जितने भी कैरेक्टर मिले वो ज्यादातर आंटी और मां के थे. वो लोग दिन में शूटिंग सेट पर मुझे अम्मा कहते थे और रात में मुझे सोने के लिए बुलाते थे. 

क्या पहना है

एक ने तो मुझसे पूछा था कि मैंने क्या पहना हुआ था और क्या वो ट्रांसपेरेंट है.' वहीं जब भी उन्हें किसी फिल्म के लिए ऑफर दिया जाता था तो पूछा जाता था कि रोल देने के बदले उन्हें क्या मिलेगा. एक्ट्रेस ने दावा किया कि रोल देने के बाद व्हाट्सएप पर चैट करने के लिए फोर्स किया जाता था.  

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh Net Worth: एक कॉन्सर्ट से इतना कमाते हैं दिलजीत, नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

सेट पर ही चेंज किए कपड़े

इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें शूटिंग सेट पर बाहर ही कपड़े चेंज करने पड़ते थे. एक्ट्रेस ने बताया,  'हम खुले में कपड़े चेंज करते थे. मैंनेजर हमें कैरावेन यूज करने के लिए कहते थे लेकिन हमें इसकी परमिशन नहीं थी. हमें कीड़ों की तरह ट्रीट किया जाता था. वो खराब भाषा का इस्तेमाल करते थे और हमसे कहते थे कि इधर-उधर न घूमें.'

ये भी पढ़ें- क्रिश्चियन से मुस्लिम बने विवियन डीसेना, लोगों ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

ये भी पढ़ें- 'मेरा कुछ नहीं लगता...',कृष्णा अभिषेक के बारे में बोली मामी सुनीता

sri reddy casting couch Sandhya Naidu sri reddy Entertainment News in Hindi Casting Couch South Film Industry Casting Couch मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment