क्रिश्चियन से मुस्लिम बने विवियन डीसेना, लोगों ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

सलमान खआन का रियलिटी शो बिग बॉस 18 काफी ज्यादा सुर्खियों में है. वहीं अब शो में सदस्यों के घरवालें आ रहे है. जिसमें नए-नए ड्रामा देखने को मिल रहे है. वहीं शो में विवयन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने अपनी शादी और धर्म को लेकर बात की हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विवियन डीसेना नूरन अली

विवियन डीसेना-नूरन अली

टीवी एक्टर वीवियन डीसेना इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ही में उनकी पत्नी नूरन अली उनसे मिलने के लिए पहुंची है. जिसके बाद वो काफी ज्यादा सुर्खियों में है. शो में उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें कि नूरन अली से शादी से पहले विवयन ने अपना धर्म बदल लिया था. दरअसल, वो पहले क्रिश्चन थे. जिसके बाद वो धर्म बदलकर मुस्लिम बन गए. 

Advertisment

लोगों ने कहा लव जिहाद

विवयन के धर्म परिवर्तन पर काफी ज्यादा बवाल भी हुआ था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी किया था. विवयन की ये दूसरी शादी है. उन्होंने पहली शादी वाहबिज दोराबाजी से की थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी शादी को ‘लव जिहाद’ का भी दे दिया था. वहीं अब उनकी पत्नी ने इन सब बातों पर अपनी छुप्पी तोड़ी है. 

लोगों ने किया ट्रोल

इंटरव्यू में उन्होंने कहा- विवियन ने उनके लिए इस्लाम नहीं कबूल किया था. उन्होंने इस दौरान कहा कि शादी के बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था. उन्होंने कहा, “मुझे इंटरनेट पर ट्रोल किया गया कि मैंने विवियन का धर्म बदलवाया और इस्लाम कबूल करवाया. लोगों ने इसे लव जिहाद कहा और बहुत सी बातें कही गईं. विवियन को भी सोशल मीडिया पर नफरत झेलनी पड़ी. इससे उनके काम पर भी असर पड़ा.”

विवियन हिंदू नहीं थे

इसके बाद उन्होंने बताया कि नूरन ने विवियन से कहा था कि दोनों की आस्था, भाषा जैसी चीज़ें अलग हैं. उन्होंने इस दौरान कहा, “सिर्फ स्पष्ट कर रही हूं कि विवियन हिंदू नहीं थे. वो ईसाई थे. ईसाई धर्म और इस्लाम दोनों अब्राहमिक धर्म हैं, इसलिए उनका मूल एक ही है. पर मेरे धर्म में महिलाएं धर्म परिवर्तन नहीं करती हैं.”

मेरे धर्म के बारे में पढ़ा

नूरन ने बताया कि विवयन के साथ उन्होंने रिश्ते में ब्रेक भी लिया था. इसी टाइम विवियन को इस्लाम में इंटरेस्ट बढ़ा और उन्होंने इसके बारे में पढ़ना शुरू कर दिया. इसके आगे उन्होंने बताया- “मुझे एक म्यूचुअल दोस्त से पता चला कि वो मेरे धर्म के बारे में पढ़ रहा है, अपने लिए, मेरे लिये नहीं. मैरा इसमें कोई दखल नहीं था.”

अपने लिए किया मेरे लिए नहीं

नूरन ने बताया, “उन्होंने इसके बारे में पढ़ाई की. बाहर निकले और लोगों से सवाल पूछे, फिर 6 महीने बाद उन्होंने मेरे दोस्त से कहा कि वो मुझसे बात करना चाहते हैं क्योंकि वो अपने लिए ये करने के लिए तैयार हैं, मेरे लिए नहीं.” नूरन ने कहा कि अगर मैं फैसला करती कि मुझे उनके साथ नहीं रहना है तब भी वो धर्म परिवर्तन कर लेते, क्योंकि वो ये अपने लिए कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'मेरा कुछ नहीं लगता...',कृष्णा अभिषेक के बारे में बोली मामी सुनीता

Vivian dsena convert islam Vivian dsena cast vivian dsena bigg boss Nouran Aly love jihad Vivian Dsena Bigg Boss 18 Grand Finale vivian dsenas wife Bigg Boss 18 House
      
Advertisment