55 साल की नौकरानी संग संबंध बनाते पकड़े गए थे ये एक्टर, 14 की उम्र में की थी ऐसी हरकत

भारतीय सिनेमा में कई एक्टर ऐसे हैं. जो आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग ने लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई थी. जिसकी वजह से लोग उन्हें आज भी याद करते है.

भारतीय सिनेमा में कई एक्टर ऐसे हैं. जो आज हमारे बीच में नहीं है, लेकिन उनकी एक्टिंग ने लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई थी. जिसकी वजह से लोग उन्हें आज भी याद करते है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
ओम पुरी

ओम पुरी

आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वह भारतीय सिनेमा के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे. जिनको लोग आज भी याद करते है. उन्होंने अपनी लाइफ में कॉमेडी से लेकर विलेन तक हर तरह का रोल किया है और लोगों का दिल जीता है. एक्टर ने अपने चेहरे और अपनी आवाज से लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो हैं दिग्गज एक्टर ओम पुरी की. जिनका निधन 6 जनवरी, 2017 को 66 साल की उम्र में हो गया था. 

14 साल की उम्र में बनाए संबंध

Advertisment

एक्टर की एक्स वाइफ नंदिता पुरी ने उन पर एक किताब लिखी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि जब वो 14 साल के थे तो उन्होंन 55 साल की नौकरानी के साथ संबंध बनाए थे. उस टाइम वह अपने मामा के घर थे. उन्होंने बताया कि घर की लाइट चली गई थी और ओमपुरी ने उस नौकरानी को पकड़ लिया और उसके साथ संबंध बनाए. वह उनका पहला प्यार थी. 

37 साल की उम्र में भी बनाए संबंध

इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओमपुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए एक महिला रखी थी. जिसके साथ भी उन्होंने संबंध बनाए थे. उस टाइम उनकी उम्र 37 साल थी. ओमपुरी ने कहा था- 'मेरे लिए वो नौकरानी नहीं थी. वो हमारे घर पर सबकी देखरेख किया करती थीं. मेरे पिताजी 80 साल के थे और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था. तभी वो आई थीं और मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. वो एक तलाकशुदा महिला थी और मेरी शादी नहीं हुई थी. 37 साल की उम्र के आदमी की कोई जरूरत नहीं होती है क्या? '

अपनी ही मौत की भविष्यवाणी

एक्टर ने 2015 में अपने एक इंटरव्यू में अपनी मौत के बारे में बात की थी और कहा था कि उनकी मौत अचानक ही होगी. इसके बारे में उन्होंने कहा था कि  ''मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा. सोए-सोए चल देंगे. मेरे निधन के बारे में आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया'' और ये कहकर वो हंस दिए. वहीं हुआ भी कुछ ऐसा ही था. ओम पुरी का शव नग्न अवस्था में उनके घर पर मिला था. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. 

ये भी पढ़ें- 'क्या पहना हुआ है...', फिल्म के बदले एक्ट्रेस से पूछा ऐसा सवाल, सोने के लिए किया फोर्स

Entertainment News in Hindi Om Puri Movies Om Puri Unknow Facts om puri wife nandita om puri biography मनोरंजन न्यूज़ Om Puri Death Anniversary
Advertisment