सपना चौधरी के साथ डांस करते हुए सिंगर जाने लगा करीब, फिर डांसर ने किया यूं रिएक्ट

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के अलावा अपनी रागिनी के लिए भी जानी जाती है. वहीं सपना के आए दिन नए पुराने वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के अलावा अपनी रागिनी के लिए भी जानी जाती है. वहीं सपना के आए दिन नए पुराने वीडियो रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. सपना के दीवानों की बात करें तो वो ना सिर्फ हरियाणा में हैं बल्कि उनके दीवाने विदेश में भी है. सपना के आए दिन सोशल मीडिया पर डांस के पुराने और नए वीडियो वायरल होते रहते है. वहीं इन दिनों सपना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो पेप्सी के साथ स्टेज पर रागिनी गाती हुई नजर आ रही है. 

Advertisment

पेप्सी आया सपना के पास

सोशल मीडिया पर सपना का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें वह पेप्सी के साथ रागिनी गाती हुई नजर आ रही है. वहीं दोनों वीडियो में काफी ज्यादा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पेप्सी रागिनी गाते हुए सपना के कुछ ज्यादा ही पास आ जाते है. 

सपना ने धक्का देकर किया दूर

जिसके बाद सपना काफी ज्यादा अनकंफर्टेबल हो जाती है और उसे धक्का देकर अपने आप से दूर कर देती है. सपना ने इस रागिनी में पिंक और ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है. वहीं पेप्सी ने भी पिंक कलर की शर्ट पहनी हुई है. वहीं सपना पेप्सी को समझाती है. 

ये भी पढ़ें -  आशा भोसले की पोती जनाई संग नजर आए मोहम्मद सिराज, फोटो देख लोगों ने लगाई अटकलें

ये भी पढ़ें -  'उन्होंने रात भर मुझे..' जब पहली बार जीजा के साथ सोए जुनैद, नूपुर ने की ऐसी हरकत, हैरान हुए इरा के भाई

इतने आए व्यूज

वीडियो के व्यूज की बात करें तो खबर बनाने तक इस वीडियो पर 12M व्यूज आ चुके हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस रागिनी का नाम 'पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे' है. वीडियो की बात करें तो वीडियो 4 साल पुरानी है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. 

ये भी पढ़ें - Republic Day 2025: बॉलीवुड के इन गानों को सुनते ही दोगुना हो जाएगा देशभक्ति का जोश, आज ही शामिल करें अपनी प्लेलिस्ट में

ये भी पढ़ें - करणवीर दे रहे थे पोज, तो एक टक देखती रहीं चुम, रूमर्ड कपल का पब्लिक प्लेस पर दिखा अलग अंदाज

Entertainment News in Hindi Viral Video हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें sapna choudhary dancer sapna choudhary sapna choudhary dance video Sapna Choudhary dancing queen Haryanvi Dancer Sapna Choudhary Hariyanavi Dancer Sapna Choudhary sapna choudhary bold dance
      
Advertisment