जब पहली बार जीजा के साथ सोए थे जुनैद, नूपुर ने कर डाली थी ऐसी हरकत, हैरान हो गए थे इरा के भाई

आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जुनैद खान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जुनैद खान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं हाल ही में उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जुनैद खान

जुनैद खान

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी है.  इस फिल्म में वह बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं दोनों ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बहन के इरा खान के पति नूपुर के बारे में बताया है. 

Advertisment

बहन के पति के लिए रखी शर्ते

जुनैद ने बताया कि उन्होंने इरा खान के पति के लिए कुछ शर्ते रखी थी. एक्टर ने बताया कि उनका जो रूल है उसके लिए जो उनकी बहन को डेट कर रहा हो वो काफी सिंपल है. उसे घर आना चाहिए और उनके साथ ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट करना चाहिए. गेम रूल यही है कि शराब उठाओ और 15 मिनट में शॉट लो और अगर वो टिक नहीं पाते तो ये उनपर है. 

जुनैद को हरा दिया

जुनैद ने बताया कि डील यह है कि अगर उन्होंने जुनैद को हरा दिया तो सब ठीक है. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि इरा खान देखें कि जो उनका पार्टनर हो वो सबसे खराब सिचुएशन में भी कितना बेस्ट रह सकता है. इरा खान के पति नूपुर के साथ ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट को लेकर कहा कि एक टाइम तक उनका हो गया था. 

ये भी पढ़ें - chhaava movie controversy: छत्रपति संभाजी महाराज के नाचने पर मचा बवाल, रिलीज से पहले विवादों में घिरी विक्की कौशल की फिल्म

जुनैद को रातभर किया कडल 

हालांकि जुनैद ने नूपुर की मैच्योरिटी को समझा और उसे लास्ट शॉट लेने  दिया और जीतने दिया. इरा खान ने उस मोमेंट को कैप्चर किया. इसके आगे उन्होंने कहा कि वो जो नाइट थी वो वहीं पर खत्म नहीं हुई थी. नूपुर ने पूरी शाम बाथरूम के फ्लोर पर बिताई और इरा खान भी उस टाइम पर उनके साथ थीं. जिसके बाद एक्टर ने उन्हें उठाया और फिर बेड पर लेटा दिया. जिसके बाद वो पूरी रात एक्टर के साथ कडल करता रहा क्योंकि वह उनके बेड पर था. 

ये भी पढ़ें - सैफ पर हुए हमले की क्या है सच्चाई? मियां-बीवी दोनों ने अलग-अलग बयान दर्ज करवाए

ये भी पढ़ें - करणवीर दे रहे थे पोज, तो एक टक देखती रहीं चुम, रूमर्ड कपल का पब्लिक प्लेस पर दिखा अलग अंदाज

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Junaid Khan Junaid Khan Acting Debut junaid khan films ira husband nupur junaid khan sleep with sister ira husband nupur
      
Advertisment