करणवीर दे रहे थे पोज, तो एक टक देखती रहीं चुम, रूमर्ड कपल का पब्लिक प्लेस पर दिखा अलग अंदाज

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक बार फिर साथ में नजर आए है. दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग एक बार फिर साथ में नजर आए है. दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18

Karan Veer Mehra Chum Darang Viral Video: बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, वहीं शो को उसके 18वें सीजन का विनर भी मिल चुका है. इस सीजन में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते पर भी काफी सवाल उठाए गए थे. वहीं इसी बीच दोनों का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे है और उसी के साथ दोनों के रिश्ते की अटकलें एक बार फिर तेजी से फैल गई है. 

Advertisment

बाहों में बाहें डाले नजर आए

दोनों का एक वाडियो सामने आया है. जिसमें करणवीर मेहरा चुम दरांग के साथ नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर फिर से एक बार दोनों के डेटिंग को लेकर चर्चा शुरु होने लगी है. हालांकि दोनों का इस पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.  लेकिन फैंस ने एक बार फिर अपना काम शुरु कर दिया है और उनके रिश्ते पर सवाल उठाने शुरु कर दिए थे. 

फैंस ने किए कमेंट 

इन दोनों के साथ दिग्विजय सिंह भी नजर आए है. वहीं फैंस इन तीनों को काफी टाइम साथ में देखकर खुश नजर आ रहे है. एक यूजर ने लिखा- बहुत ज्यादा खुशी हो रही है, तीनों को साथ में देखकर. वहीं दूसरे ने लिखा- शादी पक्की लग रही है. तीसरे ने लिखा- बहुत कमाल की जोड़ी लग रही है. वहीं चौथे ने लिखा- बेस्ट बॉन्ड, नजर ना लगे. 

ये भी पढ़ें-  अंडरवर्ल्ड में कनेक्शन से लेकर टॉपलेस फोटोशूट तक, संन्यासी बनने से पहले इन विवादों में रह चुकी हैं ममता कुलकर्णी

इन तीनों के बीच था कॉम्पिटिशन 

बिग बॉस 18 का फिनाले करणवीर मेहरा, विवयन डीसेना और रजत दलाल के बीच था. वहीं फैंस को ये उम्मीद थी की विवयन और रजत में से ही कोई एक जीतेगा, लेकिन करणवीर के जीतने के बाद लोगों को काफी ज्यादा झटका लगा. वहीं रजत टॉप 2 से ही बाहर हो गए थे और विवयन रनर-अप बनकर सामने आए थे और करणवीर शो के विनर बनकर घर से बाहर आए. 

ये भी पढ़ें-  'उड़ने की आशा' में सचिन और सेली के बीच होगी लड़ाई, दिलीप बताएगा सेली को सच

ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में अभिर करेगा अपने प्यार का इजहार, दादी-सा और पर-नानू के बीच होगी बहस

Entertainment News in Hindi Video Viral हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 18 Chum Darang karan veer mehra Bigg Boss 18 Video Viral Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra-Chum Darang Bigg Boss 18 Finale bigg boss 18 winner 2025 Chum darang on karanveer
      
Advertisment