अंडरवर्ल्ड में कनेक्शन से लेकर टॉपलेस फोटोशूट तक, संन्यासी बनने से पहले इन विवादों में रह चुकी हैं ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बन चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और अपने बोल्ड अंदाज को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती थीं.

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बन चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और अपने बोल्ड अंदाज को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती थीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में अपना आध्यात्मिक जीवन अपनाया है. एक्ट्रेस ने मोह-माया त्याग कर संन्यास की दीक्षा ली है. एक्ट्रेस ने अपने टाइम पर कई हिट फिल्में दी है. जैसे की 'करण अर्जुन', 'तिरंगा', 'वक्त हमारा है', 'क्रांतिवीर', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' जैसी फिल्में दी है. वहीं अब एक्ट्रेस ने महाकुंभ 2025 में पिंडदान करके किन्नर अखाड़े की माहमंडलेश्वर बन गईं है. एक्ट्रेस का 24 जनवरी को शाम को किन्नर अखाड़ें में पट्टाभिषे हुआ था. जिसमें एक्ट्रेस ने पहले अपना और फिर अपने परिवार का संगम में पिंडदान किया.

Advertisment

ड्रग माफिया से किया प्यार

एक्ट्रेस का नाम पहले कई विवादों में आ चुका है. ममता कुलकर्णी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ कर साल 2013 में ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से दुबई में शादी कर ली थी. विक्की गोस्वामी को ड्रग्स तस्करी के लिए 12 सालों तक जेल हुई थी. वहीं साल 2016 में उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने अरेस्ट वारंट जारी किया था. ममता ने बताया था कि वो विक्की से प्यार करती थीं और इस टाइम भारत से दूर रहीं थी.

टॉपलेस फोटोशूट

ऐसा भी कहा जाता है कि एक्ट्रेस ने फिल्मों के लिए अंडरवर्ल्ड के अपराधियों से डायरेक्टर को फोन करवाया था. वहीं साल 1993 में उन्होंने एक मैग्जीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट भी करवाया था. जिसके बाद काफी ज्यादा विवाद भी हो गया था. वहीं काफी सारे लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा कि आखिर एक्ट्रेस ने किन्नर अखाड़े को ही क्यों चुना.

ये भी पढ़ें- क्रूज पर हद से ज्यादा टाइट आउटफिट पहन यूं इतराती दिखीं मलाइका अरोड़ा, कर्वी फिगर देख फैंस हुए मदहोश

यहीं क्यों चुना 

दरअसल, बता दें कि किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म के 13 मेन अखाड़ों से अलग है. इस अखाड़े में  संन्यासी बनने के बाद भी भौतिक जीवन जिया जा सकता है और इसमें महामंडलेश्वर बनने के लिए सांसारिक और पारिवारिक रिश्तों को खत्म करना जरूरी नहीं होता और यही कारण है कि ममता कुलकर्णी ने इस अखाड़े को चुना और अब वो भौतिक जीवन जीते हुए भी संन्यासी बनकर रह सकेंगी. इसमें उन्हें वैराग्य वाला जीवन नहीं बिताना होगा.  

ये भी पढ़ें- YRKKH: शो में अभिर करेगा अपने प्यार का इजहार, दादी-सा और पर-नानू के बीच होगी बहस

ये भी पढ़ें- Sky Force BO Collection: अक्षय-वीर की जोड़ी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, पहले दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Bollywood News in Hindi mamta kulkarni mahamandaleshwar Entertainment News in Hindi mamta kulkarni maha kumbh 2025 मनोरंजन की खबरें mamta kulkarni took sanyas Mamta Kulkarni Exclusive News Mamta Kulkarni Latest News हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mamta Kulkarni news
Advertisment