Republic Day 2025: बॉलीवुड के इन गानों को सुनते ही दोगुना हो जाएगा देशभक्ति का जोश, आज ही शामिल करें अपनी प्लेलिस्ट में

Republic Day 2025: रिपब्लिक डे के मौके पर भारत के सभी नागरिकों के अंदर एक अलग ही देशभक्ति का रंग देखने को मिलता है. इस बार देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.

Republic Day 2025: रिपब्लिक डे के मौके पर भारत के सभी नागरिकों के अंदर एक अलग ही देशभक्ति का रंग देखने को मिलता है. इस बार देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Republic Day 2025

Republic Day 2025

Republic Day 2025:  देश का महापर्व गणतंत्र दिवस कल यानी की 26 जनवरी को मनाया जाएगा. देश का संविधान 23 नवंबर 1949 में पूरे 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था.  जिसे 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया था.  गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए गर्व और देशभक्ति से भरा दिन होता है. स खास मौके पर कई देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस बार देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. ऐसे में आज हम आपको ऐसे गाने बताएंगे जो आपकी प्लेलिस्ट में होने चाहिए.

 वंदे मातरम

Advertisment

ए आर रहमान द्वारा कंपोज किए गए 'वंदे मातरम्' गाने में अलग ही जोश है. इसे आप खास कार्यक्रम में जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आई लव माय इंडिया

परदेस फिल्म के गाने आई लव माय इंडिया को काफी पसंद किया गया है. शाहरुख खान की फिल्म के इस सॉन्ग को गणतंत्र दिवस के मौके पर आपको जरूर सुनना चाहिए. यह सॉन्ग ज्यादातर भारतीयों का पसंदीदा भी है.

 सारे जहां से अच्छा

यह गाना हर भारतीय के दिल के बेहद करीब है. इस गाने को  लता मंगेशकर जी ने गाया है. इस गाने में उनकी मीठी आवाज से हर किसी को प्यार हो जाता है. 

चक दे इंडिया

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म का गाना 'चक दे इंडिया' देश पर गर्व महसूस करने के लिए शानदार है. देशभक्ति से जुड़े हर कार्यक्रम में इस सॉन्ग की गूंज सुनने को मिलती है.

ये भी पढ़ें -करणवीर दे रहे थे पोज, तो एक टक देखती रहीं चुम, रूमर्ड कपल का पब्लिक प्लेस पर दिखा अलग अंदाज

ये भी पढ़ें -अंडरवर्ल्ड में कनेक्शन से लेकर टॉपलेस फोटोशूट तक, संन्यासी बनने से पहले इन विवादों में रह चुकी हैं ममता कुलकर्णी

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' गाना हर भारतीय के दिलों के करीब है. इस गाने को आप देशभक्ति कार्यक्रमों पर बजा कर जश्न मना सकते हैं.

ऐ वतन

यह गाना फिल्ममेकर मेघना गुलज़ार की फिल्म राज़ी का है. इस गाने को अरिजीत सिंह और सुनिधी चौहान ने गाया है. यह गाना बहुत ही प्यारा है. 

ये भी पढ़ें -आशा भोसले की पोती जनाई संग नजर आए मोहम्मद सिराज, फोटो देख लोगों ने लगाई अटकलें

ये भी पढ़ें -'उन्होंने रात भर मुझे..' जब पहली बार जीजा के साथ सोए जुनैद, नूपुर ने की ऐसी हरकत, हैरान हुए इरा के भाई

Entertainment News in Hindi republic-day हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Republic Day Songs Republic Day 2025 2025 Republic Day playlist patriotic playlist songs for January 26
Advertisment