/newsnation/media/media_files/2025/01/25/a0JqlmeXY1pz6Z0SyWRm.jpg)
Zanai Bhosle Mohammed Siraj
Zanai Bhosle Mohammed Siraj: क्रिकेटर और बॉलीवुड का काफी पुराना रिश्ता है और यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर को किसी बॉलीवुड वालों के साथ देखा गया हो. इससे पहले भी कई लोगों को देखा गया है, तो वहीं कई लोग आज फेमस कपल भी हैं. जैसे की विराट कोहली- अनुष्का शर्मा, केएल राहुल- आथिया शेट्टी शामिल हैं. वहीं अब हाल ही में क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का नाम भी 23 साल की सिंगर के साथ जुड़ने की खबर सामने आ रही है. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मुंबई में सेलिब्रेट किया जन्मदिन
दरअसल, भारत की दिग्गज गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने हाल ही में अपना 23वां जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया है. इस पार्टी में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज मौजूद थे. वहीं सिगर ने पार्टी की कुछ फोटो शेयर की है जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
एक-दूसरे को देखते नजर आए दोनों
इस फोटो में वह क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ बात करती हुई नजर आ रही हैं और दोनों की यह कैंडिड फोटो है. दोनों एक-दूसरे की तरफ प्यार से देख रहे हैं दोनों इस फोटो में काफी प्यारे लग रहे है. इस फोटो के बाद लोगों ने अनुमान लगाना शुरु कर दिया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? हालांकि इस पोस्ट पर दोनों में से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.
कौन हैं जनाई भोसले
जनाई भोसले महज 10 साल की उम्र से गाना गा रही हैं. सिंगर के साथ-साथ वो एक डांसर भी हैं और उनके यूट्यूब बायो से पता चलता है कि वो गिटार बजाती है और बास्केटबॉल खेलना भी उनको काफी पसंद है. जनाई जल्द ही एक्टिंग वर्ल्ड में भी कदम रखने वाली हैं क्योंकि वो संदीप सिंह की फिल्म ‘द प्राइड ऑफ़ भारत – छत्रपति शिवाजी महाराज’ में रानी साईं भोंसले का किरदार निभाने वाली हैं.
ये भी पढ़ें -'उन्होंने रात भर मुझे..' जब पहली बार जीजा के साथ सोए जुनैद, नूपुर ने की ऐसी हरकत, हैरान हुए इरा के भाई
ये भी पढ़ें -करणवीर दे रहे थे पोज, तो एक टक देखती रहीं चुम, रूमर्ड कपल का पब्लिक प्लेस पर दिखा अलग अंदाज