'सालार' की री-रिलीज में भी दिखा प्रभास का क्रेज, एडवांस बुकिंग में बिकी हजारों टिकट

Prabhas Salaar Re Release: प्रभास की 'सालार' दोबारा रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने धड़ाधड़ टिकट बेच दिए हैं. क्या ये री-रिलीज में भी 'बाहुबली' जैसे रिकॉर्ड तोड़ पायेगी?

Prabhas Salaar Re Release: प्रभास की 'सालार' दोबारा रिलीज हो रही है और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने धड़ाधड़ टिकट बेच दिए हैं. क्या ये री-रिलीज में भी 'बाहुबली' जैसे रिकॉर्ड तोड़ पायेगी?

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Salar Re Release Update

Photograph: (Social Media)

Prabhas Salaar Re Release: प्रभास की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सालार' 21 मार्च को फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर चुकी है. अब जब फिल्म की री-रिलीज हो रही है, तो एडवांस बुकिंग में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

Advertisment

एडवांस बुकिंग में बिकी हजारों टिकट

'सालार' की री-रिलीज के लिए मेकर्स ने एक हफ्ते पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी है. सिर्फ दो दिनों में ही 50 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. पहले दिन 25 हजार टिकटों की बिक्री हुई और दूसरे दिन भी उतनी ही संख्या में टिकट हाथों-हाथ चले गए. इससे साफ है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर पहले जैसा ही क्रेज बना हुआ है.

बॉक्स ऑफिस पर फिर दिखेगा प्रभास का जलवा?

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि 'सालार' की दोबारा रिलीज भी पहले जैसी ही बंपर कमाई कर सकती है. अगर फिल्म का क्रेज ऐसा ही रहा, तो ये 'बाहुबली' जैसी फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. 2023 में 'सालार' ने 618.06 से 700 करोड़ का कारोबार किया था और अब टारगेट इससे ज्यादा का है.

ये भी पढ़ें: ‘शराब पीकर लोगों को मार डाला और सोचते हैं बच जाएंगे', वडोदरा हादसे पर छलका जान्हवी कपूर का गुस्सा

क्या 'सालार' बाहुबली को पछाड़ देगी?

अगर री-रिलीज में फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा, तो ये 'बाहुबली' (650.12 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है. ऐसे में 'सालार' भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में और ऊपर जा सकती है.

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे फैला हुस्न का जलवा, बिकिनी लुक में दिखाईं इस हसीना ने कातिलाना अदाएं

'सालार' का सीक्वल भी है लाइन में

'सालार' को डायरेक्ट किया था 'KGF' फेम प्रशांत नील ने. फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स नजर आए थे. अब मेकर्स इसका सीक्वल भी ला रहे हैं जिसका नाम होगा 'सालार: भाग 2 - शौर्यंग पर्व' होगा. ये फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन फेज में है.

ये भी पढ़ें: अब बिल्कुल ठीक हैं एआर रहमान, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेटे ने दी हेल्थ अपडेट

ये भी पढ़ें: वरुण-जाह्नवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की नई रिलीज डेट आई सामने, शूटिंग सेट से होली सेलिब्रेशन भी वायरल

blockbuster Salaar Bollywood News in Hindi prabhas salaar Salaar re release Entertainment News in Hindi Prabhas Salaar Collection Salaar prashanth neel film salaar cast मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi latest entertainment news Prabhas film salaar
Advertisment