अब बिल्कुल ठीक हैं एआर रहमान, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेटे ने दी हेल्थ अपडेट

AR Rahman Health News: बॉलीवुड के फेमस म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान की रविवार की सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिन्हें अब डिस्चार्ज भी मिल गया है. जानिए उनकी हेल्थ अपडेट

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
AR Rahman is completely fine now son gave health update

Photograph: (Social Media)

AR Rahman Health News: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर एआर रहमान को लेकर रविवार सुबह एक चौंकानी वाली खबर सामने आई थी. सुबह अचानक एआर रहमान की तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें सीने में काफी दर्द हो रहा था. जिसके बाद सिंगर को तुरंत ही चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं अब खबर है कि उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

Advertisment

एआर रहमान को मिली अस्पताल से छुट्टी

दरअसल, रविवार की सुबह एआर रहमान को सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब खबरें हैं कि डॉक्टर्स ने उन्हें चेकअप के बाद छुट्टी दे दी है. सिंगर के बेटे ने एक न्‍यूज एजेंसी को बताया, 'वो अभी घर वापस आए हैं. वो बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने वहां उनके कुछ टेस्ट किए. लेकिन अब सबकुछ ठीक है और उनकी तबीयत भी ठीक है.'

एआर रहमान के मैनेजर ने दी थी ये जानकारी

वहीं, इससे पहले एआर रहमान के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि, 'उन्हें सीने में दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनके कुछ जरूरी टेस्ट हुए हैं और कुछ घंटों में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. रहमान अब बिल्कुल ठीक हैं.'

इस फिल्म से मिली थी एआर रहमान को पहचान

वहीं, अपोलो अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन से मिली जानकारी के अनुसार एआर रहमान को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे. रूटीन चेकअप के बाद वो डिस्चार्ज हो गए थे. बता दें कि एआर रहमान को काफी संघर्ष के बाद मणिरत्नम की फिल्म ‘रोजा’ में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ के लिए म्यूजिक बनाया और बॉलीवुड में छा गए. आज वो म्यूजिक के बादशाह कहलाते हैं.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर विशेष: करोड़ों की कारें, लग्जरी लाइफस्टाइल और एक गाने की इतनी फीस लेते हैं यो यो हनी सिंह

AR Rahman Admit In Hospital latest bollywood news Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Entertainment News in Hindi Ar Rahman मनोरंजन की खबरें Bollywood Singer
      
Advertisment