RRR के प्रोड्यूसर ने तिरुपति मंदिर में टेका माथा, क्या नई फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे थे डीवीवी दानय्या?

RRR के प्रोड्यूसर दसारी वीरा वेंकट दानय्या तिरुपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे, क्या किसी नई फिल्म की शुरुआत से पहले blessings लेने पहुंचे थे प्रोड्यूसर? जानिए पूरा मामला.

RRR के प्रोड्यूसर दसारी वीरा वेंकट दानय्या तिरुपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे, क्या किसी नई फिल्म की शुरुआत से पहले blessings लेने पहुंचे थे प्रोड्यूसर? जानिए पूरा मामला.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
rrr producer dvv danayya tirupati temple visit 2025

Photograph: (Social Media)

साउथ सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या (DVV Danayya) रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति (tirupati temple news) स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और भगवान के दर्शन किए. जैसे ही यह खबर सामने आई, इंडस्ट्री में नए प्रोजेक्ट की चर्चा शुरू हो गई है.

क्या नई फिल्म का है संकेत?

Advertisment

दानय्या के मंदिर दर्शन को यूं तो आध्यात्मिक यात्रा माना जा रहा है, लेकिन इंडस्ट्री गलियारों में यह भी कहा जा रहा है कि वो किसी बड़ी फिल्म के शुभारंभ से पहले blessings लेने पहुंचे हैं. गौरतलब है कि डानय्या की पिछली फिल्म 'RRR' (आरआरआर) ने इंटरनेशनल लेवल पर जो सफलता पाई थी, उसने उनकी पहचान ग्लोबल प्रोड्यूसर के तौर पर मजबूत कर दी थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के ट्रेंड में छाया अनुष्का शर्मा का पुराना डांस, विराट कोहली की रिएक्शन क्लिप फिर वायरल

मंदिर परिसर में दिखे शांत मूड में

दानय्या (dvv danayya news) मंदिर परिसर में पारंपरिक परिधान में नजर आए. उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा की और मीडिया से कोई खास बातचीत नहीं की. हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि वो इन दिनों एक बड़े स्क्रिप्ट वर्कशॉप में व्यस्त हैं और जल्द ही अपनी नई फिल्म का ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'Superboys Of Malegaon' पर Ananya Panday का रिएक्शन, बोलीं- सीटियां, ताली और हंसी सब कुछ था

फैंस कर रहे हैं कयास– RRR 2 या कुछ नया?

सोशल मीडिया पर फैंस ने दानय्या (rrr producer danayya) के मंदिर दर्शन को ‘बिग प्रोजेक्ट साइन’ से जोड़ लिया है. कई लोग पूछ रहे हैं कि क्या ये 'RRR 2' की तैयारी है या फिर किसी नई पैन इंडिया फिल्म की शुरुआत? हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने कोर्ट में पेश की क्लोजर रिपोर्ट, अब खत्म हुई जांच की गुत्थी

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी विजिट का मतलब होता है बड़ा ऐलान

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अकसर देखा गया है कि कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले प्रोड्यूसर या डायरेक्टर किसी मंदिर में दर्शन करके आध्यात्मिक ऊर्जा लेते हैं. ऐसे में दानय्या की यह यात्रा भी कुछ खास इशारा कर रही है.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद Priya Banerjee ने तोड़ी चुप्पी, ससुर Raj Babbar को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें dvv danayya news rrr producer danayya tirupati temple news
Advertisment