'Superboys Of Malegaon' पर Ananya Panday का रिएक्शन, बोलीं- सीटियां, ताली और हंसी सब कुछ था

अनन्या पांडे ने फिल्म 'Superboys Of Malegaon' की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया, तालियां बटोरी और हर पल एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Ananya Panday

अनन्या पांडे Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में 'Superboys Of Malegaon' फिल्म को लेकर शानदार रिएक्शन दिया. अनन्या ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग थी और लोगों ने इसे देखते वक्त जमकर तालियां बजाईं, सीटियां मारीं और खूब हंसी आई.

Advertisment

फिल्म को लेकर दिखा शानदार क्रेज

अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा- 'ताली, सीटी, हंसी, Superboys Of Malegaon में सब कुछ था.' उनका ये रिएक्शन फिल्म की पब्लिक स्क्रीनिंग में आए शानदार रिस्पॉन्स को भी बयां करता है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे पता था फिल्म चलने वाली नहीं है', आमिर खान पहले ही जान चुके थे कि उनकी यह फिल्म नहीं बनेगी रिकॉर्ड ब्रेकर

टीम को दिया खास क्रेडिट 

अनन्या ने फिल्म की पूरी टीम को क्रेडिट देते हुए कहा कि इस तरह की कहानियां सिनेमा को और खास बनाती हैं. उन्होंने फिल्म की टीम की मेहनत की सराहना की और कहा कि यह एक बेहद दिल से बनाई गई फिल्म है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने कोर्ट में पेश की क्लोजर रिपोर्ट, अब खत्म हुई जांच की गुत्थी

छोटे शहर की बड़ी कहानी

'Superboys Of Malegaon' एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां सिनेमा का जुनून हर गली में देखा जा सकता है. फिल्म में ह्यूमर, इमोशन और लोकल फ्लेवर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला. अनन्या का यह रिएक्शन फिल्म के प्रभाव को और मजबूती देता है.

ये भी पढ़ें: मल्लिका शेरावत ने 'वेलकम' की शूटिंग के दौरान सेट पर होने वाले कामों को किया रिवील, अनिल कपूर और नाना पाटेकर करते थे ये काम

फैंस ने भी की तारीफ

सोशल मीडिया पर फैंस भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अनन्या पांडे के रिएक्शन को भी लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: 'मुझे पता था फिल्म चलने वाली नहीं है', आमिर खान पहले ही जान चुके थे कि उनकी यह फिल्म नहीं बनेगी रिकॉर्ड ब्रेकर

latest news in Hindi Ananya Panday latest entertainment news Superboys Of Malegaon Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment