/newsnation/media/media_files/2025/03/22/AfJvrS3i5uGcMzu4mOGy.jpg)
अनन्या पांडे Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाल ही में 'Superboys Of Malegaon' फिल्म को लेकर शानदार रिएक्शन दिया. अनन्या ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग थी और लोगों ने इसे देखते वक्त जमकर तालियां बजाईं, सीटियां मारीं और खूब हंसी आई.
फिल्म को लेकर दिखा शानदार क्रेज
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा- 'ताली, सीटी, हंसी, Superboys Of Malegaon में सब कुछ था.' उनका ये रिएक्शन फिल्म की पब्लिक स्क्रीनिंग में आए शानदार रिस्पॉन्स को भी बयां करता है.
टीम को दिया खास क्रेडिट
अनन्या ने फिल्म की पूरी टीम को क्रेडिट देते हुए कहा कि इस तरह की कहानियां सिनेमा को और खास बनाती हैं. उन्होंने फिल्म की टीम की मेहनत की सराहना की और कहा कि यह एक बेहद दिल से बनाई गई फिल्म है, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने कोर्ट में पेश की क्लोजर रिपोर्ट, अब खत्म हुई जांच की गुत्थी
छोटे शहर की बड़ी कहानी
'Superboys Of Malegaon' एक ऐसे शहर की कहानी है, जहां सिनेमा का जुनून हर गली में देखा जा सकता है. फिल्म में ह्यूमर, इमोशन और लोकल फ्लेवर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला. अनन्या का यह रिएक्शन फिल्म के प्रभाव को और मजबूती देता है.
फैंस ने भी की तारीफ
सोशल मीडिया पर फैंस भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अनन्या पांडे के रिएक्शन को भी लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.