बॉलीवुड की बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई मुस्कुरा उठे. मल्लिका ने बताया कि फिल्म 'वेलकम' (welcome movie) की शूटिंग के दौरान उनके दो दमदार को-स्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) उनके अटेंशन के लिए आपस में भिड़ते रहते थे.
मल्लिका का कमेंट
जब पॉडकास्ट के दौरान मल्लिका को सेट की एक पुरानी तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने हंसते हुए कहा– 'मेरे दो को-स्टार, ये फोटो मेरी लाइफ को बखूबी दिखाती है. वेलकम की शूटिंग बहुत मजेदार थी. अनिल और नाना सच में मेरा ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे थे. सोचिए, मैं कितनी खास फील कर रही थी.'
ये भी पढ़ें: IPL 18 की ओपनिंग से पहले ही छा गए Shahrukh khan, बोले- 'मेहमान नवाजी के लिए खुद आया पठान'
अनिल कपूर और नाना पाटेकर की ऑन-सेट केमिस्ट्री
मल्लिका ने दोनों एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों शानदार इंसान हैं और उनमें गज़ब की एनर्जी है. उनके साथ शूट करना किसी ट्रीट से कम नहीं था. अनिल कपूर की हाजिरजवाबी और नाना पाटेकर की अलग स्टाइल ने शूटिंग के हर पल को यादगार बना दिया.
ये भी पढ़ें: छावा बनी 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म, रेखाचित्रम को भी पीछे छोड़ा
दुबई की गर्मी और मजेदार शूटिंग एक्सपीरियंस
मल्लिका ने बताया कि शूटिंग दुबई में थी और इतनी गर्मी थी कि सबका मेकअप पिघल रहा था. उस वक्त किसी को नहीं लग रहा था कि फिल्म इतनी हिट होगी. सब बस शूटिंग खत्म करके घर लौटना चाहते थे. लेकिन सेट का माहौल इतना फ्रेश और मस्ती भरा था कि वक्त का पता ही नहीं चला.
ये भी पढ़ें: जब आमिर खान ने 'दंगल' को बताया बेस्ट फिल्म तो अमिताभ बच्चन ने पकड़ी एक सीन में ये गलती
वेलकम की कहानी सिर्फ पर्दे तक नहीं थी
‘वेलकम’ सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं थी, बल्कि उस सेट पर हुई मस्ती और एक्टर्स की आपसी केमिस्ट्री भी उतनी ही खास थी. मल्लिका का ये खुलासा उसी टाइम की एक झलक है, जब एक्टिंग के साथ-साथ सेट पर भी मस्ती का खूब तड़का लगा करता था.
ये भी पढ़ें: फिल्मों से ज्यादा IPL से कमाते हैं शाहरुख खान? टीम KKR बनी पैसा कमाने की मशीन