बॉलीवुड के लिए 2025 का साल कई बड़े रिकॉर्ड लेकर आया है. लेकिन सबसे बड़ा धमाका किया है फिल्म 'छावा' (Chhaava) ने. सिर्फ 36 दिन में इस फिल्म ने जो कमाई की है, वो बाकी फिल्मों के लिए मिसाल बन गई है. खास बात ये है कि इसने ROI के मामले में रेखाचित्रम (Rekhachithram) जैसी माउथपब्लिसिटी हिट फिल्म को भी पछाड़ दिया है.
छावा की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई
अगर आंकड़ों की बात करें तो 'छावा' ने अब तक 587.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म की लागत थी 130 करोड़ रुपये यानी इसका Return on Investment (ROI) बना 457.93 करोड़ रुपये और ROI प्रतिशत रहा 352 फीसदी. ये किसी भी मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्म के लिए एक बेंचमार्क बन गया है.
रेखचित्रम से कैसे आगे निकली छावा?
अब तक 2025 की सबसे मुनाफे वाली फिल्म मानी जा रही थी रेखाचित्रम, जिसने 6 करोड़ के बजट पर 27 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उसका ROI 21 करोड़ और ROI प्रतिशत 350 फीसदी था. हालांकि ये भी एक बेहतरीन आंकड़ा था लेकिन 'छावा' ने महज 2 फीसदी ज्यादा मुनाफा नहीं, बल्कि बजट के लिहाज से कहीं बड़ा बिजनेस कर लिया है.
ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने छावा बनने के लिए बढ़ाए इतने किलो वजन, इन स्टार्स ने भी किरदार में ढलने के लिए पार की हदें
क्या है छावा की सक्सेस का फॉर्मूला?
इस फिल्म की कहानी, विजुअल ग्रैंडनेस और शानदार स्टारकास्ट ने इसे लोगों के दिलों में उतार दिया है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'छावा' की सफलता का बड़ा कारण उसकी हाई प्रोडक्शन वैल्यू और माउथ पब्लिसिटी है. साथ ही इसे बड़े पैमाने पर प्रमोट किया गया और पब्लिक ने इसे हाथोंहाथ लिया.
ये भी पढ़ें: 'Sikandar’ की रिलीज से पहले क्यों गायब हैं सलमान खान? फैंस को भी नहीं मिल रही झलक
'छावा' की इस बड़ी सफलता ने 2025 के बाकी फिल्ममेकर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. ये फिल्म अब बॉलीवुड के इतिहास में सबसे मुनाफे वाली फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: IPL 18 की ओपनिंग से पहले ही छा गए Shahrukh khan, बोले- 'मेहमान नवाजी के लिए खुद आया पठान'