IPL 2025 की शुरुआत इस बार कुछ और ही लेवल की होने वाली है. इस बार मैदान में सिर्फ चौके-छक्के नहीं बरसेंगे, बल्कि पहले ही दिन एंटरटेनमेंट का तड़का भी जबरदस्त होगा. और वो भी किसी और का नहीं, खुद किंग खान यानी शाहरुख खान का.
स्टेज पर लगा सकते हैं पठान वाला तड़का
इस बार IPL सीजन 18 की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान परफॉर्म कर सकते हैं. जी हां, किंग खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जो पोस्ट शेयर की उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पठान खुद स्टेज पर आकर धमाल मचाने को तैयार हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'Party Pathan ke ghar pe rakhoge toh mehmaan nawazi ke liye Pathan khud aayega aur patake bhi layega.'
मतलब साफ है कि आज शाम जब घड़ी 6 बजाएगी, तब एंटरटेनमेंट का पिटारा खुलेगा और SRK का जलवा सबके सिर चढ़कर बोलेगा.
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा महा धमाका
इस ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहा है. जहां स्टेडियम के चारों ओर सिर्फ क्रिकेट के फैन नहीं, शाहरुख के दीवाने भी नजर आने वाले हैं. बता दें, शाहरुख खुद KKR (Kolkata Knight Riders) के ओनर भी हैं, तो उनके लिए ये एक इमोशनल और एक्साइटिंग पल होने वाला है.
जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स पर देखिए लाइव
अगर आप स्टेडियम नहीं जा सकते, तो टेंशन मत लीजिए. इस मेगा सेलिब्रेशन को आप आज शाम 6 बजे से JioCinema और Star Sports पर लाइव देख सकते हैं.
IPL की ओपनिंग में पहले भी SRK का जलवा रहा है
ये पहली बार नहीं है जब SRK IPL की ओपनिंग सेरेमनी में स्टेज पर दिखेंगे. इससे पहले भी कई बार उन्होंने परफॉर्म किया है और हर बार उनके मूव्स और एटिट्यूड ने फैंस का दिल जीता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही धमाका देखने को मिलेगा.
फैंस बोले SRK हैं तो फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी है
जैसे ही SRK ने पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. फैंस ने कहा – 'KKR के साथ SRK का होना मतलब IPL में सुपरस्टार एंट्री.' कोई कह रहा है, 'Pata nahi kaun jeetega match, par opening mein SRK ki entry fix hai.'
ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor ने बॉलीवुड छोड़ने वाले फिल्म मेकर पर कसा तंज, बोली 'हमारा सिनेमा किसी हॉलीवुड सीरीज से कम नहीं'