/newsnation/media/media_files/2025/03/22/cHjT5qTXS12xjjeboL58.jpg)
Image Credit: Social Media
Ekta Kapoor Slams Anurag Kashyap: बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन ये डिबेट छिड़ती ही रहती है कि बाकि इंडस्ट्रीज कंटेंट के मामले में उनसे उच्च स्तर पर काम कर रही है, जिसे लेकर अब एक नया मामला सामने आया है. हाल ही में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स कि एक नई सीरीज को प्रेज करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री को दोबारा से कठघरे में खड़ा कर दिया, जिस पर बात करते हुए प्रोडूसर-डायरेक्टर एकता कपूर ने अनुराग और कई फिल्म मेकर्स को जवाब दिया है.
एकता कपूर ने दिया जवाब
हाल ही में अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के एक नए शो 'अडोलेसेन्स' की तारीफ करते हुए एक काफी बड़ा पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होनें मेकर्स और स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की थी, इसके साथ ही उन्होनें नेटफ्लिक्स इंडिया और बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने शिकंजे में लेते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई थी और ये कहा था कि 'अडोलेसेन्स' जैसे शोज लाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सो कॉल्ड क्रिएटर्स के बस की बात नहीं है.
इस बात पर एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करते हुए लिखा 'जब 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' और मेरे जिगरी दोस्त हंसल मेहता की फिल्म 'बकिंघम पैलेस' थिएटर्स में चल नहीं पाईं तो क्या हम यहां सही चीज को दोष दे सकते हैं? ऑडियंस की वजह से ये फिल्में नहीं चल पाईं, मगर ये भी बात है कि इसमें रियल लोग भी आते हैं जो कंटेंट को पसंद करते हैं, लेकिन जब हम ऑडियंस को दोष देते हैं तो उसमें वो लोग भी पिस जाते हैं, जिन्हें फिल्म पसंद आई थी.'
'हमारा सिनेमा भी किसी हॉलीवुड सीरीज से कम नहीं'
आगे लिखते हुए एकता ने कम्पैरिजन वाली बात पर जोर देते हुए लिखा 'कॉर्पोरेट स्टूडियो और एप्स, हर कोई सिर्फ पैसे बनाने पर ध्यान देता है, मैं भी इसमें शामिल हूं. स्टूडियोज और एप्स, मनोरंजन को इंडस्ट्री के रूप में देखते हैं, फिल्म बनाना और कॉन्टेंट क्रिएट करना, बिजनेस नहीं होता ये एक आर्ट होती हैं और मैं इस आर्ट को सपोर्ट करना चाहती हूं, क्योंकि हमारा सिनेमा भी किसी हॉलीवुड सीरीज से कम नहीं है इसलिए, मैं उन सभी क्रिएटर्स से गुजारिश करती हूं कि वो खुद का पैसा इस्तेमाल करें, परेशानी ही खत्म हो जाएगी.'
ये भी पढ़ें:
कौन है वो इकलौती एक्ट्रेस, जिसने 200 करोड़ की एलिमनी को एक झटके में मार दी थी ठोकर